उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर रतूड़ीसेरा में पहाड़ी अचानक भूस्खलन शुरू हो गया है. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. रतूड़ीसेरा में बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन की ओर से पहाड़ी पर ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है. पहाड़ी को काटने के दौरान भूस्खलन सक्रिय हो गया है.
रतूड़ीसेरा में बीआरओ(बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन) की ओर से इन दिनों पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है. सोमवार शाम को अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है. पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है. जिसके कारण हाईवे पर दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं. मौके पर बीआरओ की मशीनरी मौजूद है, लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण वहां पर हाईवे खोलने का कार्य नहीं हो पा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत रही कि जिस समय वहां पर भूस्खलन हुआ उस सयम वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी दुघर्टना हो सकती थी. सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.
जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन विभाग जय पंवार ने बताया रतूड़ीसेरा में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. मौके पर मशीनरी मौजूद है. भूस्खलन रुकते ही हाईवे खोलने का प्रयास किया जाएगा. बता दें कि कुछ समय पहले भी यहां भारी भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद से यहां ट्रीटमेंट का काम किया जा रहा है.
पढे़ं- भूस्खलन से कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद, मसूरी-कैंपटी नेशनल हाईवे पर भी लैंडस्लाइड