ETV Bharat / state

सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन सवारियां घायल - road ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. सवारियों से भरा टेंपो पलट गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की. हादसे में एक जने की मौत हो गई.

Tempo  overturned, one person died
सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 4:10 PM IST

सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत

धौलपुर. एनएच 11 बी पर मत्सूरा गांव के नजदीक शुक्रवार को सवारियों से भरा टेंपो बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया. शिनाख़्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घायलों में तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सवारियों से भरा टेंपो धौलपुर से बाड़ी की तरफ रवाना हुआ था. एनएच 11 बी पर मत्सूरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार के दौरान संतुलन बिगड़ गया और टेंपो बेकाबू होकर हाईवे से नीचे पलट गया. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें: होली 2024 : मिलावटखोरों पर शिकंजा, धौलपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 40 साल के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. अभी तक मृतक की शिनाख़्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने और परिजनों के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम होगा. दुर्घटना में शिवकुमारी, राखी व मिथिलेश के गंभीर चोटे आई हैं. वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ घायलों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

सवारियों से भरा टेंपो पलटा, एक व्यक्ति की मौत

धौलपुर. एनएच 11 बी पर मत्सूरा गांव के नजदीक शुक्रवार को सवारियों से भरा टेंपो बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया. शिनाख़्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घायलों में तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सवारियों से भरा टेंपो धौलपुर से बाड़ी की तरफ रवाना हुआ था. एनएच 11 बी पर मत्सूरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार के दौरान संतुलन बिगड़ गया और टेंपो बेकाबू होकर हाईवे से नीचे पलट गया. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें: होली 2024 : मिलावटखोरों पर शिकंजा, धौलपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 40 साल के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. अभी तक मृतक की शिनाख़्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने और परिजनों के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम होगा. दुर्घटना में शिवकुमारी, राखी व मिथिलेश के गंभीर चोटे आई हैं. वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ घायलों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.