ETV Bharat / state

उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, फूल और जगमग रोशनी से सजे मंदिर, भक्तों का लगा तांता - Krishna Janmashtami 2024

Krishna Janmashtami 2024 पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. पछवादून और मसूरी के मंदिरों को भी इस अवसर पर सजाया गया है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

Krishna Janmashtami 2024
विकासनगर और मसूरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 8:56 PM IST

उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (VIDEO-ETV Bharat)

विकासनगर: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चल रही है. विकासनगर के मंदिरों में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है. आज पूरे देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. विकासनगर के सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर समिति ने इस विशेष दिन को और सुंदर बनाने के लिए विशेष इंतेजामात किए हैं.

पछवादून क्षेत्र के विकासनगर में सनातन धर्म मंदिर, गीता भवन मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, मंदिर लाइन जीवनगढ़ सहित सेलाकुई के खाटू श्याम धाम मंदिर में भी सभी मंदिरों को भव्य आयोजन के लिए फूल माला और बिजली की जगमग रोशनी से सजाया गया है. भक्तों द्वारा आज के दिन व्रत रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते हुए रात के समय अपना व्रत खोल जाता है. श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष में मनाए जाने वाले इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम मंदिर सेलाकुई और पछवादून क्षेत्र के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

खाटू श्याम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि लोगों में पर्व को लेकर काफी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर लोग खाटू श्याम मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

मसूरी श्रीराधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की धूम: पहाड़ों की रानी मसूरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मसूरी में सभी मंदिरों को सजाया गया है. वह मसूरी के ऐतिहासिक श्रीराधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के पूर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सुबह के समय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई और देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की विशेष आरती की जाएगी, जिसके बाद प्रसाद और चंद्रामृत भक्तों को वितरित किए जाएगा.

लक्सर में जन्माष्टमी पर उत्साह: देश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हरिद्वार के लक्सर में भी जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लक्सर के में बाजार स्थित जगदंबा मंदिर, दुर्गा मंदिर, पुराना शिव मंदिर और हरे कृष्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. हरे कृष्ण मंदिर में सुबह मंगल आरती से लेकर रात तक भगवान के जन्म उत्सव को मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण के माथे पर सजता है हरिद्वार का मोर पंख, सर्पदोष से दिलाता है मुक्ति, मनसा देवी से जुड़ा कनेक्शन

उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (VIDEO-ETV Bharat)

विकासनगर: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चल रही है. विकासनगर के मंदिरों में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है. आज पूरे देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. विकासनगर के सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर समिति ने इस विशेष दिन को और सुंदर बनाने के लिए विशेष इंतेजामात किए हैं.

पछवादून क्षेत्र के विकासनगर में सनातन धर्म मंदिर, गीता भवन मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, मंदिर लाइन जीवनगढ़ सहित सेलाकुई के खाटू श्याम धाम मंदिर में भी सभी मंदिरों को भव्य आयोजन के लिए फूल माला और बिजली की जगमग रोशनी से सजाया गया है. भक्तों द्वारा आज के दिन व्रत रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाते हुए रात के समय अपना व्रत खोल जाता है. श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष में मनाए जाने वाले इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम मंदिर सेलाकुई और पछवादून क्षेत्र के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

खाटू श्याम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि लोगों में पर्व को लेकर काफी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर लोग खाटू श्याम मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

मसूरी श्रीराधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की धूम: पहाड़ों की रानी मसूरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मसूरी में सभी मंदिरों को सजाया गया है. वह मसूरी के ऐतिहासिक श्रीराधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के पूर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सुबह के समय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की गई और देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की विशेष आरती की जाएगी, जिसके बाद प्रसाद और चंद्रामृत भक्तों को वितरित किए जाएगा.

लक्सर में जन्माष्टमी पर उत्साह: देश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हरिद्वार के लक्सर में भी जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लक्सर के में बाजार स्थित जगदंबा मंदिर, दुर्गा मंदिर, पुराना शिव मंदिर और हरे कृष्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. हरे कृष्ण मंदिर में सुबह मंगल आरती से लेकर रात तक भगवान के जन्म उत्सव को मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण के माथे पर सजता है हरिद्वार का मोर पंख, सर्पदोष से दिलाता है मुक्ति, मनसा देवी से जुड़ा कनेक्शन

Last Updated : Aug 26, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.