सिरोही: जिले के माउंट आबू में पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रह गया, जबकि एक दिन पहले यह 2.8 डिग्री था. माउंट आबू के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.
शहर के कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड व मुख्य बाजार क्षेत्र में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसी प्रकार पांडव भवन, अधरदेवी, आदर क्षेत्र का पारा जमाव बिंदु के निकट रहा, वहीं ढूंढाई, गौमुख के समीप एवं अन्य स्थानों का पारा जमाव बिंदु से भी नीचे चला गया. मौसम विभाग के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 1.4 व अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ क्षेत्रों में खेतों में फसलों पर बारीक ओस की बूंदे दिखाई दे रही थी. दूसरी ओर शहर के पोलो ग्राउंड, मुख्य बाजार, हेटमजी, ओरिया, गुरुशिखर, अचलगढ़ क्षेत्र में जंगली घास पर बर्फ की परत जमा हो गई.
पढ़ें: सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर , फतेहपुर में टेम्परेचर माइनस में, जनजीवन प्रभावित
उत्तरी भारत में बर्फबारी के चलते माउंट आबू शहर में तेज ठंड का असर साफ दिख रहा है. बर्फ़ीली हवाओं ने शहर को ठिठुरा दिया. पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग गर्म कपड़ों और अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. सर्दी के सितम के चलते लोगों की दिनचर्या पर खासा विपरीत असर पड़ा है.
कारों और बाहर रखे पानी में जमीं बर्फ: माउंट आबू में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. पारे में गिरावट के चलते रात्रि में होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत और बाहर रखे पानी पर बर्फ की परत देखने को मिली. पर्यटक सुबह सुबह अपनी कारों की छत पर बर्फ देख रोमांचित हो गए.