ETV Bharat / state

चिराग आपके साथ आएंगे तो स्वागत करेंगे? बोले तेजस्वी- 'समय बताएगा'

Lok Sabha Elections: क्या एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए का साथ छोड़ देंगे? अगर ऐसा होता है तो क्या वह अकेले ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या फिर इंडिया गठबंधन में आएंगे? इसको लेकर जब पटना में पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल किया तो उन्होंने किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 2:01 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: पिछले कई दिनों से चिराग पासवान की एनडीए छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में आयोजित सभा में जिस तरह उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है, उसके बाद कयास तेज हो गए कि वह नाराज हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वह आरजेडी नेताओं के संपर्क में हैं और इंडिया गठबंधन के साथ आ सकते हैं. सोमवार को जब पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से चिराग के साथ गठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब मिलेगा.

चिराग को लेकर क्या बोले तेजस्वी?: दरअसल बिहार विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशियों के नोमिनेशन के बाद पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या चिराग आएंगे आपके साथ तो स्वागत करेंगे? तब इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा, 'अभी इस पर हम बात नहीं करेंगे, समय बताएगा.'

'400 पार के नारे' पर क्या बोले तेजस्वी : वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए ने 400 पार का नारा दिया है. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिस हिसाब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाए है, उसको हाईजैक करना का प्रयास लगातार बीजेपी द्वारा किया गया है.

महागठबंधन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: इससे पहले बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए आज राबड़ी देवी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए अमित शाह पर बोला हमला. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से 5 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. सभी को शुभकामनाएं. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के विकास के लिए बिहार की जनता के लिए सभी साथी सदन में आवाज बुलंद करेंगे, महागठबंधन के 5 में से 3 उम्मीदवार महिला हैं.

5 में 3 महिला एमएलसी कैंडिडेट: बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन की तरफ से पांच प्रत्याशियों में जाति संतुलन के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया गया. दो प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं तो दो प्रत्याशी यादव और एक अच्छी पिछड़ी जाति से आती हैं. राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, फैसल अली, उर्मिला ठाकुर और शशि यादव ने नोमिनेशन का पर्चा भरा है.

ये भी पढ़ें:

राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया

माले ने शशि यादव को बनाया MLC उम्मीदवार, बोलीं- 'सदन में भी स्कीम वर्कर और आंगनबाड़ी सेविकाओं की उठाऊंगी आवाज'

शहनवाज हुसैन का कटा टिकट, मंगल पांडेय को मिला मौका, अगड़ा और अति पिछड़ा पर बीजेपी ने लगाया दांव

नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए चौथी बार दाखिल किया नामांकन, खालिद अनवर ने भी भरा पर्चा, 21 मार्च को वोटिंग

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: पिछले कई दिनों से चिराग पासवान की एनडीए छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में आयोजित सभा में जिस तरह उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है, उसके बाद कयास तेज हो गए कि वह नाराज हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वह आरजेडी नेताओं के संपर्क में हैं और इंडिया गठबंधन के साथ आ सकते हैं. सोमवार को जब पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से चिराग के साथ गठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब मिलेगा.

चिराग को लेकर क्या बोले तेजस्वी?: दरअसल बिहार विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशियों के नोमिनेशन के बाद पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या चिराग आएंगे आपके साथ तो स्वागत करेंगे? तब इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा, 'अभी इस पर हम बात नहीं करेंगे, समय बताएगा.'

'400 पार के नारे' पर क्या बोले तेजस्वी : वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए ने 400 पार का नारा दिया है. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिस हिसाब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाए है, उसको हाईजैक करना का प्रयास लगातार बीजेपी द्वारा किया गया है.

महागठबंधन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: इससे पहले बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए आज राबड़ी देवी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए अमित शाह पर बोला हमला. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से 5 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. सभी को शुभकामनाएं. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के विकास के लिए बिहार की जनता के लिए सभी साथी सदन में आवाज बुलंद करेंगे, महागठबंधन के 5 में से 3 उम्मीदवार महिला हैं.

5 में 3 महिला एमएलसी कैंडिडेट: बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन की तरफ से पांच प्रत्याशियों में जाति संतुलन के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया गया. दो प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं तो दो प्रत्याशी यादव और एक अच्छी पिछड़ी जाति से आती हैं. राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, फैसल अली, उर्मिला ठाकुर और शशि यादव ने नोमिनेशन का पर्चा भरा है.

ये भी पढ़ें:

राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया

माले ने शशि यादव को बनाया MLC उम्मीदवार, बोलीं- 'सदन में भी स्कीम वर्कर और आंगनबाड़ी सेविकाओं की उठाऊंगी आवाज'

शहनवाज हुसैन का कटा टिकट, मंगल पांडेय को मिला मौका, अगड़ा और अति पिछड़ा पर बीजेपी ने लगाया दांव

नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए चौथी बार दाखिल किया नामांकन, खालिद अनवर ने भी भरा पर्चा, 21 मार्च को वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.