पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमुई से बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार की शुरुआत करेंगे. वह चिराग पासवान के बहनोई के लिए वोट मांगेंगे. उनके बिहार दौरे से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एक्स हैंंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि पीएम आज बिहार में प्रथम चरण की 4 सीटों का प्रचार करने आएंगे. इन सीटों पर विशुद्ध 100 फीसदी परिवारवादी उम्मीदवार हैं.
जमुई उम्मीदवार परिवारवाद के उदाहरण: तेजस्वी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई में जिस एनडीए कैंडिडेट अरुण भारती का प्रचार करने आ रहे हैं, वह अरुण भारती पूर्व विधान पार्षद ज्योति पासवान के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद और एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा हैं.
नवादा में भी परिवारवादी कैंडिडेट: नवादा में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. तेजस्वी यादव ने पोस्ट के माध्यम से कहा कि विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सीपी ठाकुर के बेटे हैं. उनके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांगेंगे.
गया में जीतनराम मांझी को लेकर तंज: गया सुरक्षित सीट से एनडीए ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर भी तेजस्वी यादव ने लिखा, जीतनराम मांझी बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन के पिता हैं. मांझी की समधी हम की विधायक ज्योति देवी हैं.
औरंगाबाद में परिवारवादी उम्मीदवार: पहले चरण के तहत औरंगाबाद में भी मतदान होना है. जहां से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुशील कुमार सिंह फिर से मैदान में हैं. उनको लेकर भी तेजस्वी ने पीएम मोदी को याद दिलाया कि सुशील सिंह के पिता राम नरेश सिंह सांसद रहे हैं. ऐसे में पीएम को केवल विपक्षी दलों में ही क्यों परिवारवाद दिखता है.
ये भी पढ़ें: