वैशाली : मंगलवार को अपराधियों ने बिहार के वैशाली में जमकर तांडव मचाया था. वार्ड पार्षद पंकज राय को गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से अपराधी दौड़ा-दौड़ाकर पंकज राय को गोली मार रहे हैं.
पंकज राय के घर पहुंचे तेजस्वी : इस घटना के बाद राजनीति होनी तय थी. चूंकि मृतक पंकज राय आरजेडी के नेता भी थे. ऐसे में बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव वैशाली पहुंचे. मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए नीतीश सरकार पर भी हमला किया.
'घर में घुसकर लोगों को गोली मार जा रही' : तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस का इकबाल पूरे तरीके से समाप्त हो गया है. बिहार पुलिस को सरकार के चमचे-बेलचे चला रहे हैं. बिहार में अपराध बढ़ गया है और अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो चुका है. अब तो दिनदहाड़े हत्या की जा रही है. अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर गोली मारी जा रही है.
''जिनकी (पंकज राय) हत्या हुई है, उनके परिवार वालों ने पुलिस को कई बार सचेत किया था कि उनकी जान का खतरा है. बावजूद इसके पुलिस प्रोटेक्शन नहीं दिया गया. आज जो नतीजा है आप सब लोग देख रहे हैं. जो भी लोग इसमें शामिल है इनपर कठोर कार्रवाई की जाए. परिवार के लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जाए.''- तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री
'DGP की बात नहीं सुनी जा रही' : तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा है. नीतीश कुमार राज्य के गृह मंत्री भी हैं. पुलिस डिपार्टमेंट उनके पास है. बावजूद इसके बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. बिहार में डीजीपी का सुना नहीं जाता है. रुपया लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-