पलामू: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाया और कहा कि वे मोदी नहीं मुद्दे की बात करते हैं. दरअसल, पलामू लोकसभा क्षेत्र के भवनाथपुर और छतरपुर में तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
पलामू के छतरपुर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सिर्फ झूठ बोला गया है. उनकी सरकार बनी तो देश में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को आठ हजार रुपए महीना दिया जाएगा. गैस के सिलेंडर का दाम किया जाएगा.
लालू जी का लईका डरने वाला नहीं!
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज विरोधियों पर मुकदमा किया जा रहा है. हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया. उनके ऊपर कई मुकदमा किया गया. उन्होंने कहा कि मुकदमों से डर नहीं लगता है. जब लालू जी नहीं डरे तो लालू जी का लईका डरेगा! जेल से किसको डर है हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए.
तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि आपको कुछ सुनाते हैं, तेजस्वी यादव ने करीब तीन मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड भाषण सुनाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के संविधान को बदलने की साजिश है, जब तक वह जिंदा है किसी में यह ताकत नहीं है कि देश का संविधान बदल दे.
कंधे के सहारे मंच पर तेजस्वी यादव को लाया गया
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को छतरपुर और भवनाथपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए कंधे के सहारे मंच पर लाया गया. मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें चोट लगी है डॉक्टरों ने उन्हें बैठकर भाषण देने को कहा है. यही वजह है कि वह बैठकर भाषण दे रहे हैं.
2024 का चुनाव आजादी का चुनाव है- मुकेश साहनी
जनसभा को संबोधित करते हुए वीआईपी के मुकेश साहनी ने कहा कि यह चुनाव आजादी का चुनाव है. देश का संविधान खतरे में है. वर्तमान केंद्र की सरकार संविधान को नहीं मानती है और लोकतंत्र को नहीं मानती है. उनके विधायकों को खरीद लिया गया. पलामू लोकसभा सीट पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी ने बुधवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, महासचिव संजय प्रसाद यादव, चुनाव के संयोजक गौतम सागर राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, राजद जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक सीपीआई के केडी सिंह समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-