ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री बताएं बिहार में अब किसका राज है?' तेजस्वी यादव का 'जंगलराज' को लेकर नरेंद्र मोदी पर वार - Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav On PM Modi: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पहले उन्हें बिहार में जंगलराज दिखता था. अब व्यवसायी और पत्रकारों को गोली मारी जा रही है तो पीएम चुप्पी साधे हुए हैं. अब उन्हें बिहार में जंगलराज दिखाई नहीं दे रहा है.

'प्रधानमंत्री बताएं बिहार में अब किसका राज है?' तेजस्वी यादव का 'जंगलराज' को लेकर नरेंद्र मोदी पर वार
'प्रधानमंत्री बताएं बिहार में अब किसका राज है?' तेजस्वी यादव का 'जंगलराज' को लेकर नरेंद्र मोदी पर वार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 3:23 PM IST

तेजस्वी यादव का 'जंगलराज' को लेकर नरेंद्र मोदी पर वार

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज मुंबई से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. जब उनसे सवाल किया गया कि जदयू कार्यालय में इलेक्टोरल बॉन्ड मिला था तो उन्होंने कहा कि देखिए इलेक्टोरल बॉन्ड पर हम कुछ नहीं कहेंगे लेकिन बिहार में जिस तरह से लगातार पेपर लीक हो रहा है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उस पर बिहार की सरकार कुछ नहीं कर रही है.

पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला: तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई ना होना काफी दुखद है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बिल्डरों पर पत्रकारों पर गोलियां चलाई जाती है और भाजपा के नेता हो या जदयू के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. अब बिहार में किस तरह का राज है इसका जवाब वो लोग क्यों नहीं देते हैं.

"पहले तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिल्ला चिल्ला कर बिहार में जंगलराज की बात करते थे. जब पत्रकारों पर सरेआम हमला किया जा रहा है, उस समय में वह क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं, जनता सब कुछ देख रही है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

'फिरकापरस्त ताकतों से हमारी लड़ाई': तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा बहुत जल्द होगी. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने जो शक्ति की बात की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे नारी शक्ति से जोड़कर बयान दिया है तो उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई फिरकापरस्त ताकत से है. ऐसी ताकतों के खिलाफ हम लोग मजबूती से एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

अपराधियों का तांडव: दरअसल बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. बक्सर और नालंदा में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. नालंदा में रविवार को अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिनका पटना रिम्स में इलाज चल रहा है . वहीं बक्सर में अपराधियों ने दूध व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी.

पढ़ें-

बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

नालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना AIIMS रेफर

तेजस्वी यादव का 'जंगलराज' को लेकर नरेंद्र मोदी पर वार

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज मुंबई से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. जब उनसे सवाल किया गया कि जदयू कार्यालय में इलेक्टोरल बॉन्ड मिला था तो उन्होंने कहा कि देखिए इलेक्टोरल बॉन्ड पर हम कुछ नहीं कहेंगे लेकिन बिहार में जिस तरह से लगातार पेपर लीक हो रहा है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उस पर बिहार की सरकार कुछ नहीं कर रही है.

पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला: तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई ना होना काफी दुखद है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बिल्डरों पर पत्रकारों पर गोलियां चलाई जाती है और भाजपा के नेता हो या जदयू के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. अब बिहार में किस तरह का राज है इसका जवाब वो लोग क्यों नहीं देते हैं.

"पहले तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिल्ला चिल्ला कर बिहार में जंगलराज की बात करते थे. जब पत्रकारों पर सरेआम हमला किया जा रहा है, उस समय में वह क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं, जनता सब कुछ देख रही है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

'फिरकापरस्त ताकतों से हमारी लड़ाई': तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा बहुत जल्द होगी. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने जो शक्ति की बात की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे नारी शक्ति से जोड़कर बयान दिया है तो उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई फिरकापरस्त ताकत से है. ऐसी ताकतों के खिलाफ हम लोग मजबूती से एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

अपराधियों का तांडव: दरअसल बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. बक्सर और नालंदा में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. नालंदा में रविवार को अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिनका पटना रिम्स में इलाज चल रहा है . वहीं बक्सर में अपराधियों ने दूध व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी.

पढ़ें-

बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

नालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, स्थिति गंभीर, पटना AIIMS रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.