ETV Bharat / state

नवादा में करंट लगने से किशोर की मौत, खेत में पटवन के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया

Nawada Teenager Died: नवादा में करंट से किशोर की मौत हो गई. किशोर खेत में पटवन करने के लिए गया था. मोटर चालू करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आय गया. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में करंट से किशोर की मौत
नवादा में करंट से किशोर की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 4:51 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में करंट लगने से किशोर की मौत हो गई. घटना जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के चिरैया गांव की है. मृतक की पहचान चिरैया गांव निवासी नवनीत कुमार का 17 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि निशांत खेत पटवन के लिए मोटर चालू करने गया था, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

खेत पटवन के दौरान हादसाः परिजनों ने बताया कि किशोर को खेत पटवन करने के लिए भेजा था. मोटर चालू करने करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही खेत में गिर गया. काफी देर के बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद लोगों ने हल्ला कर परिजनों को बुलाया. गांव के लोग तुरंत मौके पर परिवार के साथ पहुंचकर किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः मौत की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. बताया जाता है कि मृत किशोर ने इस बार ही मैट्रिक की परीक्षा दी थी. घर में अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि मृतक उनके घर का बड़ा बेटा था.

परिवार में पसरा मातम : गांव के लोगों ने बताया कि किशोर काफी होनहार था. इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी. रिजल्ट आने से पहले ही उसकी जान चली गई. गांव में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. सभी लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः नवादा में भाभी के प्रेम में पागल होकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार

नवादाः बिहार के नवादा में करंट लगने से किशोर की मौत हो गई. घटना जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के चिरैया गांव की है. मृतक की पहचान चिरैया गांव निवासी नवनीत कुमार का 17 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि निशांत खेत पटवन के लिए मोटर चालू करने गया था, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

खेत पटवन के दौरान हादसाः परिजनों ने बताया कि किशोर को खेत पटवन करने के लिए भेजा था. मोटर चालू करने करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही खेत में गिर गया. काफी देर के बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद लोगों ने हल्ला कर परिजनों को बुलाया. गांव के लोग तुरंत मौके पर परिवार के साथ पहुंचकर किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः मौत की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. बताया जाता है कि मृत किशोर ने इस बार ही मैट्रिक की परीक्षा दी थी. घर में अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि मृतक उनके घर का बड़ा बेटा था.

परिवार में पसरा मातम : गांव के लोगों ने बताया कि किशोर काफी होनहार था. इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी. रिजल्ट आने से पहले ही उसकी जान चली गई. गांव में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. सभी लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः नवादा में भाभी के प्रेम में पागल होकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने हत्यारे पति को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.