ETV Bharat / state

बारातियों ने डिनर में मुर्गा चावल मांगा तो लड़की वालों ने खिलाई लाठी, मारपीट में एक बाराती की मौत - Nalanda Murga Chawal

Nalanda Murga Chawal Controversy: बिहार के नालंदा में मुर्गा चावल के लिए एक किशोर की जान चली गई. बारात में आए लोगों ने खाना में मुर्गा चावल की डिमांड कर दी तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारात में आए लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट में घायल एक किशोर की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में शादी में मारपीट
नालंदा में शादी में मारपीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 10:24 PM IST

पटनाः बिहार के नालंदा में शादी में मारपीट हो गई. इस मारपीट में घायल एक किशोर की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दरअसल, यह विवाद मुर्गा चावल को लेकर हुआ. घटना जिले के सिरदल्ला थाना क्षेत्र कदुआरा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र करियानंद नगर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र राजवंशी के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गई.

मुर्गा चावल नहीं मिलने से नाराजगीः जानकारी के अनुसार राजगीर निवासी उपेंद्र राजवंशी के पुत्र अजित कुमार की शादी नवादा जिले के सिरदल्ला थाना क्षेत्र कदुआरा गांव निवासी रामानंद राजवंशी की पुत्री काजल कुमारी से तय हुई थी. शनिवार की शाम बारात पहुंची थी. लड़का पक्ष की ओर से बारातियों के लिए मुर्गा चावल की व्यवस्था करने के लिए कहा था.

लाठी डंडे से मारपीटः परिजनों के अनुसार शनिवार की रात बारातियों का स्वागत हुआ. इसके बाद खाना परोसने की बारी आयी तो मुर्गा चावल नहीं दिखा. इससे बाराती नाराज हो गए. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे लेकर बारात में आए लोगों के साथ मारपीट करने लगे. बाराती पक्ष से 5 लोग घायल हो गए. कुछ बाराती वहां से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां करण कुमार की मौत हो गई.

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन

"बारात में खाना को लेकर मारपीट करने लगा. शराबी वाले लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इसी में इसकी मौत हो गई. 4 से पांच लोग घायल हैं." -मृतक का चाचा

छानबीन में जुटी पुलिसः मारपीट में गंभीर रूप से घायल 4 बारातियों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. जख्मियों में विकास कुमार, राजा कुमार, ईश्वर और सूरज कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बारात में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इसी के दौरान एक जख्मी किशोर की बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने मौत की सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. नवादा के सिरदल्ला थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा है. जिसकी सूचना दे दी गई है." -चंद्रभानु, राजगीर थानाध्यक्ष

किसी तरह करायी शादीः इधर, मारपीट के बाद किसी तरह लड़का-लड़की की शादी करायी गई. दूल्हा दुल्हन को विदा कर दिया गया है. इधर मृतक किशोर के घर में मातम पसरा हुआ है. इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः

JDU Mutton Party : ललन के कार्यकर्ता सम्मान भोज में आये थे मटन चावल खाने, खानी पड़ी लाठी, देखें VIDEO

Bihar News: शादी समारोह में मुर्गा चावल खाने से लगभग 250 लोग बीमार, गांव में कैंप कर रहा स्वास्थ्य महकमा

पटनाः बिहार के नालंदा में शादी में मारपीट हो गई. इस मारपीट में घायल एक किशोर की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दरअसल, यह विवाद मुर्गा चावल को लेकर हुआ. घटना जिले के सिरदल्ला थाना क्षेत्र कदुआरा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र करियानंद नगर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र राजवंशी के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गई.

मुर्गा चावल नहीं मिलने से नाराजगीः जानकारी के अनुसार राजगीर निवासी उपेंद्र राजवंशी के पुत्र अजित कुमार की शादी नवादा जिले के सिरदल्ला थाना क्षेत्र कदुआरा गांव निवासी रामानंद राजवंशी की पुत्री काजल कुमारी से तय हुई थी. शनिवार की शाम बारात पहुंची थी. लड़का पक्ष की ओर से बारातियों के लिए मुर्गा चावल की व्यवस्था करने के लिए कहा था.

लाठी डंडे से मारपीटः परिजनों के अनुसार शनिवार की रात बारातियों का स्वागत हुआ. इसके बाद खाना परोसने की बारी आयी तो मुर्गा चावल नहीं दिखा. इससे बाराती नाराज हो गए. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे लेकर बारात में आए लोगों के साथ मारपीट करने लगे. बाराती पक्ष से 5 लोग घायल हो गए. कुछ बाराती वहां से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां करण कुमार की मौत हो गई.

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन

"बारात में खाना को लेकर मारपीट करने लगा. शराबी वाले लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इसी में इसकी मौत हो गई. 4 से पांच लोग घायल हैं." -मृतक का चाचा

छानबीन में जुटी पुलिसः मारपीट में गंभीर रूप से घायल 4 बारातियों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. जख्मियों में विकास कुमार, राजा कुमार, ईश्वर और सूरज कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बारात में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इसी के दौरान एक जख्मी किशोर की बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने मौत की सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. नवादा के सिरदल्ला थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा है. जिसकी सूचना दे दी गई है." -चंद्रभानु, राजगीर थानाध्यक्ष

किसी तरह करायी शादीः इधर, मारपीट के बाद किसी तरह लड़का-लड़की की शादी करायी गई. दूल्हा दुल्हन को विदा कर दिया गया है. इधर मृतक किशोर के घर में मातम पसरा हुआ है. इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः

JDU Mutton Party : ललन के कार्यकर्ता सम्मान भोज में आये थे मटन चावल खाने, खानी पड़ी लाठी, देखें VIDEO

Bihar News: शादी समारोह में मुर्गा चावल खाने से लगभग 250 लोग बीमार, गांव में कैंप कर रहा स्वास्थ्य महकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.