इटावा : इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली से वाराणसी जा रही हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुबह करीब 9 बजे खराबी आ गई. इसके बाद ट्रेन को भरथना स्टेशन लाया गया, जहां यह पिछले करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही. यात्रियों के हंगामा करने पर उन्हें दूसरी ट्रेनो से कानपुर और अन्य स्टेशनों के लिए भेजा गया. वहीं दोपहर करीब तीन बजे दूसरा इंजन मंगवाकर भरथना स्टेशन के लूप लाइन पर खड़ी वंदे भारत को वापस दिल्ली भेजा गया.
भरथना स्टेशन से एक किमी आगे बढ़ने पर वंदे भारत ट्रेन में सुबह करीब 9 बजे खराबी आ गई. इसके बाद एक इंजन भेजकर ट्रेन को वापस भरथना स्टेशन लाया गया. सराय भूपति स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगाकर वंदे भारत ट्रेन को लूप लाइन पर लाकर मेन लाइन को क्लियर किया गया. करीब 12 बजे मेन लाइन शुरू हो सकी. वहीं, वंदे भारत के यात्रियों स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भरथना पर हंगामा भी किया.
वंदे भारत का इंजन फेल होने से इस समय गुजरने वाली शताब्दी, नीलांचल समेत कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया. वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खामी की जानकारी सामने आने के बाद रेलवे के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला पड़ाव कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन है, लेकिन तकनीकी खामी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछले करीब 6 घंटे तक भरथना में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर खड़ी रही.
इससे पहले हंगामा कर रहे यात्रियों को पीछे खड़ी नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत और नई दिल्ली शताब्दी से कानपुर भेजा गया. वंदे भारत ट्रेन में राज्यसभा सांसद गीता शाक्त भी सवार थीं. ट्रेन के इंजन में आई खराबी आखिरकार दूर नहीं की जा सकी. बाद में मालगाड़ी का इंजन मंगाकर ट्रेन को भरथना से वापस किया गया. बता दें कि वंदे भारत वीवीआईप ट्रेन मानी जाती है. वहीं बीच रास्ते ट्रेन के खड़े होने से यात्रियों में काफी बेचैनी देखी गई.