बाड़मेर. स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए टीम बाड़मेर ने थार की बेटियों के लिए अभिनव पहल की शुरुआत की है. टीम की ओर से नि:शुल्क अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 से अधिक तरह के निःशुल्क कोर्स शुरू किए गए हैं. इस अभिरुचि शिविर का सामाजिक कार्यकर्ता एवं फैशन डिजाइनर डॉ रूमादेवी ने बुधवार को आगाज किया. अब तक 800 से अधिक बालिकाओं ने शिविर में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र दिया है.
बेटियों में जबरदस्त उत्साह : शहर के गांधी चौक विद्यायल में आयोजित हो रहे नि:शुल्क अभिरुचि शिविर को लेकर बालिकाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अबतक 800 से अधिक बालिकाओं ने अपना पंजीयन करवाया है. टीम बाड़मेर की ओर से 25 जून तक ये ग्रीष्मकालीन अभिरुचि निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा.
बेटियां हुनर जरूर सीखें : उद्घाटन को संबोधित करते हुए डॉ रूमा देवी ने कहा कि अभिरुचि शिविर में बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं. उन्होंने कहा कि काश बचपन लौटकर आ जाए, तो हम भी समर कैंप का आनंद ले सकें. उन्होंने बेटियों से कहा कि आप सभी इस अभिरुचि शिविर में कोई ना कोई हुनर जरूर सीखें, क्योंकि आगे जीवन में ये आपके काम आएगा. डॉ रुमादेवी ने कहा कि "मैंने भी बचपन मे कशीदाकारी के हुनर को सीखा था. आगे चलकर यही हुनर मेरे काम आया और मैं आज इस मुकाम तक पहुंची. शिविर के उद्धाटन समारोह में डॉ बीके बबीता दीदी, कमलसिंह राणीगांव, केयर्न के राहुल शर्मा, राम्या नायर, शिक्षाविद प्रेमसिंह राजपुरोहित समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
15 से ज्यादा निःशुल्क कोर्स : टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि स्थानीय गांधी चौक स्कूल में बाड़मेर की बेटियों को सिलाई, संगीत, नृत्य, कुकिंग, फास्ट फूड, ब्यूटी पार्लर, कशीदाकारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, ड्रॉइंग पेंटिंग, नाटक, जूडो कराटे, सॉफ्ट टॉयज, वेस्ट से बेस्ट, पर्सनिलिटी डवलपमेंट व फैशन डिजाइनिंग, स्केचिंग पेटिंग, बैंकिंग रोजगार, केलीग्राफी, आईटी, ऑटो मोबाइल, कम्प्यूटर कोर्स सहित 15 से अधिक कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एक हजार से अधिक बेटियां लेंगी भाग : जाटोल ने बताया कि अभिरुचि शिविर में आवेदन करने को लेकर बालिकाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक कुल 800 से अधिक बालिकाओं और महिलाओं ने आवेदन पत्र जमा करवाए हैं. 25 जून तक निःशुल्क अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई है, ऐसे में उम्मीद है कि बाड़मेर की एक हजार से बेटियां इस शिविर में भाग लेंगी. यह शिविर सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होगा.