ETV Bharat / state

बिहार के इन शिक्षकों की एक जुलाई 2023 से बढ़ी सैलरी, शिक्षा विभाग ने दी गुड न्यूज - Bihar Education Department - BIHAR EDUCATION DEPARTMENT

Bihar Teacher Salary: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग के प्रमुख के सचिव केके पाठक ने मदरसा और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मियों को पांचवां और छठा वेतनमान देने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षक और कर्मियों की सैलरी अब बढ़ जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 10:33 PM IST

पटना: बिहार के संस्कृत और मदरसा के शिक्षकों और कर्मियों के लिए खुशखबरी है. संस्कृत और मदरसा के शिक्षक और कर्मियों के वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. शिक्षा विभाग के प्रमुख के सचिव केके पाठक ने मदरसा और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मियों को पांचवां और छठा वेतनमान देने का फैसला किया है. इन संस्थाओं के शिक्षकों और कर्मियों को यह लाभ 1 जुलाई 2023 को शिक्षा विभाग के निर्णय के आलोक में दिया जाएगा.

मदरसा और संस्कृत महाविद्याय को 21 अरब: शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश के साथ पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही महालेखाकार को भी इस फैसले के कारण होने वाले व्यय से अवगत करा दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में 21 अरब से अधिक की राशि का बजटीय प्रावधान किया है. इसके तहत शिक्षा विभाग ने मदरसा के लिए 12.80 अरब रुपए के बजट में से 4.68 अरब रुपया जारी कर दिया है. वहीं संस्कृत विद्यालयों के लिए 8.69 अरब के बजट का प्रावधान किया गया है जिसमें 3.10 अरब रुपया जारी कर दिया गया है.

शिक्षक और कर्मियों का बढ़ेगा वेतन: जारी पत्र के अनुसार पंचम वेतन और पुनरीक्षण का लाभ 11 अप्रैल 1989 से और छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ 1 अप्रैल 2007 से देय है. इस वित्तीय लाभ के लिए मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक और कर्मी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. अब सरकार ने इसे पूरा करने का निर्णय लिया है. सरकार की इस फैसले से संस्कृत और मदरसा विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन में काफी इजाफा होगा.

पटना: बिहार के संस्कृत और मदरसा के शिक्षकों और कर्मियों के लिए खुशखबरी है. संस्कृत और मदरसा के शिक्षक और कर्मियों के वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. शिक्षा विभाग के प्रमुख के सचिव केके पाठक ने मदरसा और संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मियों को पांचवां और छठा वेतनमान देने का फैसला किया है. इन संस्थाओं के शिक्षकों और कर्मियों को यह लाभ 1 जुलाई 2023 को शिक्षा विभाग के निर्णय के आलोक में दिया जाएगा.

मदरसा और संस्कृत महाविद्याय को 21 अरब: शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश के साथ पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही महालेखाकार को भी इस फैसले के कारण होने वाले व्यय से अवगत करा दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में 21 अरब से अधिक की राशि का बजटीय प्रावधान किया है. इसके तहत शिक्षा विभाग ने मदरसा के लिए 12.80 अरब रुपए के बजट में से 4.68 अरब रुपया जारी कर दिया है. वहीं संस्कृत विद्यालयों के लिए 8.69 अरब के बजट का प्रावधान किया गया है जिसमें 3.10 अरब रुपया जारी कर दिया गया है.

शिक्षक और कर्मियों का बढ़ेगा वेतन: जारी पत्र के अनुसार पंचम वेतन और पुनरीक्षण का लाभ 11 अप्रैल 1989 से और छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ 1 अप्रैल 2007 से देय है. इस वित्तीय लाभ के लिए मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक और कर्मी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. अब सरकार ने इसे पूरा करने का निर्णय लिया है. सरकार की इस फैसले से संस्कृत और मदरसा विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन में काफी इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें

बिहार में होली के दिन भी खुले हैं स्कूल, मास्टर साहब लगाएंगे हाजिरी, एबसेंट हुए तो कटेगी सैलेरी - Schools open on Holi in Bihar

बिहार के सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन रोकने को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, सभी DEO को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.