ETV Bharat / state

केके पाठक का एक और आदेश, शिक्षक अपने प्रखंड क्षेत्र में रहकर रोज करेंगे 10 स्कूलों का निरीक्षण, फोटो भेजना अनिवार्य - ACS KK Pathak - ACS KK PATHAK

ACS KK Pathak: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए केके पाठक ने एक और निर्देश जारी कर दिया है. अब शिक्षक अपने प्रखंड क्षेत्र में रहकर ही रोज 10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही उन्हें वहां से फोटो भी भेजना होगा. यह फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया है.

ACS KK Pathak
केके पाठक का एक और आदेश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 2:04 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतिदिन सरकारी स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिले में विभाग के अधिकारी निरीक्षण कार्य में अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने पोषण क्षेत्र में ही रहते हुए कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण करना होगा. मंगलवार को पटना जिले के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण कार्य में तेजी लाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ऑनलाइन बैठक आयोजित कर उन्हें दिशा निर्देश दिया है.

विभाग के पास आ रही थी शिकायत: दरअसल, शिक्षा विभाग के पास लगातार इस बात को लेकर कंप्लेंट आ रही थी कि प्रखंड में पदस्थापित अधिकतर पदाधिकारी और कर्मी जिला मुख्यालय में आवास लेकर रहते हैं. जिस वजह से तय सीमा के अंदर निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं.

48 घंटे के अंदर आवास लेने का आदेश: ऐसे में पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय में 48 घंटे के अंदर आवास लेकर रहना सुनिश्चित करेंगे. आवासन की पूरी व्यवस्था का सूचना डीईओ कार्यालय को मेल के माध्यम से देना होगा.

विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश: पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जिले के सभी 329 निरीक्षण कर्ताओं को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से अपनी पोषण क्षेत्र में 10 विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निरीक्षण कार्य का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का भी निर्देश दिया है.

व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना होगा फोटो: डीईओ संजय कुमार की माने तो 15 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा सभी निरीक्षण कर्ताओं को प्रत्येक कार्य दिवस में 10 स्कूलों का निरीक्षण कर कैमरे से फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़े- 'अप्रैल से कोई बच्चा जमीन पर नहीं बैठेगा, पैसे बहुत हैं सही से इस्तेमाल करिये'- KK पाठक का सख्त निर्देश

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतिदिन सरकारी स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिले में विभाग के अधिकारी निरीक्षण कार्य में अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने पोषण क्षेत्र में ही रहते हुए कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण करना होगा. मंगलवार को पटना जिले के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण कार्य में तेजी लाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ऑनलाइन बैठक आयोजित कर उन्हें दिशा निर्देश दिया है.

विभाग के पास आ रही थी शिकायत: दरअसल, शिक्षा विभाग के पास लगातार इस बात को लेकर कंप्लेंट आ रही थी कि प्रखंड में पदस्थापित अधिकतर पदाधिकारी और कर्मी जिला मुख्यालय में आवास लेकर रहते हैं. जिस वजह से तय सीमा के अंदर निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं.

48 घंटे के अंदर आवास लेने का आदेश: ऐसे में पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय में 48 घंटे के अंदर आवास लेकर रहना सुनिश्चित करेंगे. आवासन की पूरी व्यवस्था का सूचना डीईओ कार्यालय को मेल के माध्यम से देना होगा.

विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश: पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जिले के सभी 329 निरीक्षण कर्ताओं को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से अपनी पोषण क्षेत्र में 10 विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निरीक्षण कार्य का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का भी निर्देश दिया है.

व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना होगा फोटो: डीईओ संजय कुमार की माने तो 15 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा सभी निरीक्षण कर्ताओं को प्रत्येक कार्य दिवस में 10 स्कूलों का निरीक्षण कर कैमरे से फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़े- 'अप्रैल से कोई बच्चा जमीन पर नहीं बैठेगा, पैसे बहुत हैं सही से इस्तेमाल करिये'- KK पाठक का सख्त निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.