जयपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर आज जयपुर में मुख्य समारोह आयोजित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की शुरुआत की जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ टैबलेट बांटे जाएंगे.
जयपुर में मुख्य समारोह आयोजित : शिक्षक दिवस पर राजस्थान सरकार विद्यार्थियों को 55,800 टैबलेट बांटेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में मुख्य समारोह में 11 बच्चों को टैबलेट देंगे. इसे लेकर टैबलेट सभी जिलों में पहुंचा दिए गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उसी दिन इनका वितरण करेंगे. जयपुर में मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री 11 छात्रों को टैबलेट बांटेंगे. आज आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के लाइव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
शिक्षकों का होगा सम्मान : राजस्थान में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 145 से शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. समारोह को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आमंत्रण पत्र भी जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा खुद कार्यक्रम में मौजूद रहकर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम के अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 3 सिंतबर को वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षक दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे.