रोहतास: बिहार के सासाराम के जिला शिक्षा परियोजना परिसर में शिक्षकों की चल रही ट्रेनिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. दअरसल औरंगाबाद जिले के 400 शिक्षकों का दल सासाराम के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहा है. इन लोगों ने कुव्यवस्था को लेकर बुधवार की देर रात जमकर बवाल काटा. शिक्षकों को कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है.
शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र पर हंगामा: इन शिक्षकों का कहना है कि एक तो गर्मी ऊपर से पूरा दिन ट्रेनिंग में बीत जाता है. ऐसे में अगर सही खाना नहीं मिलेगा तो वे लोग कैसे रह पाएंगे. वहीं इनका आरोप है कि खाना के बारे में बोलने पर महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है. सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट तक की जा रही है.
"एक सप्ताह के लिए ट्रेनिंग का सत्र चल रहा है. खाना जिस तरीके का मिल रहा है, उसे देखकर ही खाया नहीं जा सकता. दाल में नमक नहीं होता है. तो वहीं पराठा भी मोटा दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के कारण समय नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण कहीं बाहर खाने भी नहीं जाया जा सकता है."- ममता कुमारी, शिक्षिका
'मेन्यू के मुताबिक भोजन मिलना चाहिए': अव्यवस्था से नाराज शिक्षकों ने बुधवार की रात मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलने पर सेंटर के बाहर हंगामा किया. कुव्यवस्था को लेकर नारेबाजी भी की. जिसको देखते हुए शिक्षक शिक्षण संस्थान के कई प्राध्यापक और अन्य कर्मी नाराज शिक्षकों को समझाने पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ.
"एक तो मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है, ऊपर से शिकायत करने पर हम शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जाता है. जिस कारण हम सभी लोगों ने बहिष्कार किया है. हमें सही खाना मिलना चाहिए, यही हमलोगों की मांग है."- दिलीप कुमार, शिक्षक
ये भी पढ़ें: OMG! खाने में मिला मरा हुआ सांप, बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के कई छात्रों की बिगड़ी तबीयत - Snake In Food