जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी स्थित एक सरकारी स्कूल में आशीर्वाद देने के बहाने छात्राओं को पास बुलाकर टच करने के मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि ने इसके आदेश जारी कर मुख्यालय शेरगढ़ कर दिया है. शिक्षक के विरुद्ध कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था. आरोपी शिक्षक को 16 सीसी की चार्ज शीट भी दी गई है. पूर्व में उसे सिर्फ एपीओ किया गया था, जहां उसका मुख्यालय नजदीक धवा गांव में किया गया था.
बता दें कि कुड़ी भगतासनी स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने सामूहिक रूप से उनके साथ शिक्षक की ओर से छेड़छाड़ करने की शिकायत गरिमा पेटी में की गई थी. पेटी खोलने पर जब स्कूल के सामने मामला सामने आया तो विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक जांच दल बनाकर स्कूल भेजा गया, जांच दल के सामने आठ बालिकाओं ने शिकायत की पुष्टि की. इसके बाद इसकी रिपोर्ट संयुक्त निदेशक कार्यालय को भेजी गई, लेकिन पहली कार्रवाई होने में ही दो सप्ताह का समय लग गया.
पढ़ें. आशीर्वाद के बहाने बैड टच करता था शिक्षक, प्राथमिक जांच के 15 दिन बाद सिर्फ APO
संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को आरोपी शिक्षक को चार्ज शीट देकर एपीओ के आदेश जारी किए. इसकी वजह जोधपुर संयुक्त निदेशक का काम बीकानेर के अधिकारी के पास होना बताया गया है. वहीं, स्कूल प्रिंसिपल को थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया गया, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक को रविवार को निलंबित कर दिया गया.