ETV Bharat / state

गढ़वा में शिक्षक ने बच्चों को सरस्वती वंदना करने से रोका, बवाल के बाद शुरू की गई मामले की जांच - Teacher stopped Saraswati Vandana - TEACHER STOPPED SARASWATI VANDANA

Teacher stopped Saraswati Vandana. गढ़वा के भवनाथपुर में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर सरस्वती वंदना रोकने का आरोप लगा है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई, मामले को लेकर डीसी को पत्र लिखा गया है.

Teacher stopped Saraswati Vandana
पुलिस अधिकारियों से बात करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 9:49 AM IST

पलामू: गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड के मकरी के धांगरडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक सहायक शिक्षक पर सरस्वती वंदना रोकने और साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप लगा है. पूरी घटना बुधवार की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने साथ ले गई. बाद में शिक्षक को भवनाथपुर थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

इधर, भवनाथपुर थाने की पुलिस ने पूरे मामले में गढ़वा डीसी, एसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है. पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह मध्य विद्यालय में सरस्वती वंदना चल रही थी, इसी क्रम में आरोपी शिक्षक ने सरस्वती वंदना रोक दी और साउंड सिस्टम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है. वह अक्सर विद्यालय में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यवहार करता है.

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे विद्यालय से हटाने की मांग की है. भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घटनास्थल पर गए थे. शिक्षक को थाने लाया गया और बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पूरे मामले में डीसी, एसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.

पलामू: गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड के मकरी के धांगरडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक सहायक शिक्षक पर सरस्वती वंदना रोकने और साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप लगा है. पूरी घटना बुधवार की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने साथ ले गई. बाद में शिक्षक को भवनाथपुर थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

इधर, भवनाथपुर थाने की पुलिस ने पूरे मामले में गढ़वा डीसी, एसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है. पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह मध्य विद्यालय में सरस्वती वंदना चल रही थी, इसी क्रम में आरोपी शिक्षक ने सरस्वती वंदना रोक दी और साउंड सिस्टम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है. वह अक्सर विद्यालय में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यवहार करता है.

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे विद्यालय से हटाने की मांग की है. भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घटनास्थल पर गए थे. शिक्षक को थाने लाया गया और बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पूरे मामले में डीसी, एसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.

यह भी पढ़ें:

देखिए सीएम साहब... मॉडल स्कूल के छात्र धरना दे रहे हैं, इनकी मांग और भविष्य पर ध्यान दीजिए! - Students protest

धनबाद के स्कूल में हथियार के साथ घुस आए उपद्रवी, शिक्षकों को दी अंजाम भुगतने की धमकी, प्रधानाध्यापक ने प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार - Weapons Waved In School

स्कूल संचालक करता था नाबालिक छात्रा का शारीरिक शोषण, परिजनों ने थाने और बाल कल्याण समिति से की शिकायत - Molestation with minor girl

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.