भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है.जहां तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मा हो गया. घटना सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप की है. दरअसल, बीपीएससी शिक्षक भर्ती का परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार प्रभारी प्रिंसिपल व उनके पुत्र को बेकाबू पिकअप वे रौंद दिया.
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: बताया जाता है कि इस हादसे में बाइक चला रहे प्रभारी प्रिंसिपल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी जय किशन राम के 45 वर्षीय पुत्र हीरालाल राम है. वह पेशे से शिक्षक थे.
"बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह सासाराम जा रहे थे. तभी उदवंतनगर पहुंचने के बाद विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिससे उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई." -राहुल, पुत्र
पुत्र के साथ बीपीएससी का परीक्षा देने जा रहे थे: बताया जाता है कि वर्तमान में बामपाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे. जबकि जख्मी उनका 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. इधर, राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता बीपीएससी का परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह उसके साथ सासाराम जा रहे थे. जाने के क्रम में उसके पिता बाइक चला रहे थे. जबकि वह बाइक पर पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही वे लोग उदवंतनगर गांव के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम पिकअप ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
Bhojpur News: भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
Bhojpur Road Accident: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, बेटे को आईटीआई का एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे पिता