लखनऊ : राजधानी के जयपुरिया के एक शिक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया. मामले की जानकारी परिजनों को हुई. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने शिक्षक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. गोमती नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि शिक्षक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था, इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.
इंस्पेक्टर गोमती नगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, विशालखंड-3 निवासी आरुणी मिश्रा (40) एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे, वह काफी समय से स्कूल नहीं जा रहे थे. साथ ही आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे, इस कारण अवसाद में थे. गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकल गए. काफी समय बाद दोपहर करीब ढाई बजे घर लौटे और कमरे में चले गए. देर तक जब बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने आवाज लगाई.
जवाब नहीं मिलने पर परिजन कमरे में गए तो शिक्षक फर्श पर पड़े थे और उनकी हालत खराब लग रही थी. परिजन आनन-फानन में उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
आठ महीने से चल रहे थे बीमार : परिजनों ने बताया कि 'शिक्षक आरुणी जगदीशपुर सेंटर में पढ़ाते थे. 8 महीने पहले तबीयत बिगड़ने पर स्कूल में पढ़ना छोड़ दिया था. इसके बाद काफी बीमार रहने लगे. तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल में युवक ने की आत्महत्या; बेड पर बेसुध मिली युवती, दिसंबर में होनी थी शादी
यह भी पढ़ें : वीडियो कॉल कर गर्लफ्रेंड ने दी सुसाइड करने की धमकी, युवक ने कर ली आत्महत्या