ETV Bharat / state

कैमूर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में शिक्षक निलंबित, पार्टी विशेष का प्रचार करने का वीडियो हुआ था वायरल - Teacher Suspended In Kaimur - TEACHER SUSPENDED IN KAIMUR

Teacher Suspended In Kaimur: कैमूर में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उक्त शिक्षक पर पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा था, जिसके बाद चैनपुर प्रखंड नियोजन समिति ने यह कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 1:37 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए प्रखंड नियोजन समिति ने बैठक कर शिक्षक को निलंबित कर दिया है. निलंबित शिक्षक चैनपुर प्रखंड के डीहा उत्क्रमित मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कारयर्त थे, जो ग्राम लखमनपुर निवासी कालका प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार प्रसाद है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें उक्त शिक्षक एक पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे थे.

पार्टी विशेष का प्रचार करते नजर आए: मामले को लेकर चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा में शिक्षक पद पर कार्यरत संतोष कुमार प्रसाद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे है. इसके बाद से वायरल वीडियो की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से करवाई गई थी, जिसके बाद इस मामले में चैनपुर अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाने में संबंधित शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी जांच कराई गई.

24 घंटे में मांगा गया था जवाब: इसके बाद संतोष कुमार से मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण करते हुए जवाब मांगा गया था. समय बीत जाने के बाद भी संतोष कुमार प्रसाद द्वारा कोई भी उत्तर नहीं दिया गया, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रखंड नियोजन समिति की हुई बैठक के दौरान सर्व सहमति से शिक्षक संतोष कुमार प्रसाद को निलंबित कर दिया गया.

"प्रखंड नियोजन समिति ने बैठक कर लखमनपुर निवासी शिक्षक संतोष कुमार प्रसाद को निलंबित कर दिया है. उनपर पार्टी विषेश का प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है." - चंद्रभूषण गुप्ता, BDO, चैनपुर, कैमूर

इसे भी पढ़े- कैमूर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में टीचर पर FIR, निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा शो काॅज - Lok Sabha Election 2024

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए प्रखंड नियोजन समिति ने बैठक कर शिक्षक को निलंबित कर दिया है. निलंबित शिक्षक चैनपुर प्रखंड के डीहा उत्क्रमित मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कारयर्त थे, जो ग्राम लखमनपुर निवासी कालका प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार प्रसाद है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें उक्त शिक्षक एक पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे थे.

पार्टी विशेष का प्रचार करते नजर आए: मामले को लेकर चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा में शिक्षक पद पर कार्यरत संतोष कुमार प्रसाद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे है. इसके बाद से वायरल वीडियो की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से करवाई गई थी, जिसके बाद इस मामले में चैनपुर अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाने में संबंधित शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी जांच कराई गई.

24 घंटे में मांगा गया था जवाब: इसके बाद संतोष कुमार से मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण करते हुए जवाब मांगा गया था. समय बीत जाने के बाद भी संतोष कुमार प्रसाद द्वारा कोई भी उत्तर नहीं दिया गया, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रखंड नियोजन समिति की हुई बैठक के दौरान सर्व सहमति से शिक्षक संतोष कुमार प्रसाद को निलंबित कर दिया गया.

"प्रखंड नियोजन समिति ने बैठक कर लखमनपुर निवासी शिक्षक संतोष कुमार प्रसाद को निलंबित कर दिया है. उनपर पार्टी विषेश का प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है." - चंद्रभूषण गुप्ता, BDO, चैनपुर, कैमूर

इसे भी पढ़े- कैमूर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में टीचर पर FIR, निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा शो काॅज - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.