देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत परिवारिक समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को तंत्र मंत्र के चक्करों में फंसाकर एक शख्स ने डेढ़ लाख रुपए कैश और सोने की चेन हड़प ली. पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो कोतवाली शहर में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी संबंधित मुकदमा दर्ज लिया है. जांच जारी है.
शहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, चंद्रमोहन निवासी मियांवाला ने शिकायत दर्ज कराई कि देहरादून के प्रिंस चौक स्थित एक होटल में एक ज्योतिष/तांत्रिक जिसने अपना नाम गणेश शास्त्री बताया, उससे मुलाकात हुई. आरोप है कि गणेश शास्त्री न्यूज पेपर में पंपलेट छपवाकर प्रचार करता था. जिसमें वह दावा करता था कि ज्योतिष विधा से वह सारी परेशानियां खत्म कर देता है. बातों में आकर पीड़ित अपनी पारिवारिक और निजी समस्याओं के संबंध में ज्योतिष गणेश शास्त्री से मिला. ज्योतिष ने पीड़ित को उसके परिवार पर देवी-देवताओं का प्रकोप और पारिवारिक सदस्यों के जीवन पर संकट होना बताया. पीड़ित ने बताया कि, यह जानकार वह भयभीत हो गया. इसके बाद पीड़ित ने ज्योतिष को समाधा के लिए कहा और इसके एवज में ज्योतिष ने पीड़ित चंद्रमोहन से एक लाख रुपए नकद लिए.
पीड़ित ने बताया कि, उसके बाद ज्योतिष लगातार पूजा पाठ के नाम पर एक होटल में बुलाता था और इस दौरान 50 हजार रुपए अलग-अलग दिन में लिए गए. इसके बाद ज्योतिष ने एक बड़ी पूजा करने की बात कही, जिसके लिए एक सोने की चेन जिस पर शिवजी का पेंडल लगा हो, वो मंगवाई. ज्योतिष ने कहा कि चेन को सिद्धी के लिए एक सप्ताह के लिए पूजा में रखना होगा. ज्योतिष ने बताया कि मंत्रोच्चारण के बाद वह चेन पीड़ित अपने गले में पहनेगा जिससे बाद सभी संकट दूर हो जाएंगे. अगर जल्द ही ऐसा ना किया तो परिवार पर बड़ा संकट आ सकता है.
ये सब जानने के बाद पीड़ित ने 7 जून को शिवजी पेंडल वाला सोने की चेन ज्योतिष गणेश शास्त्री को दी. जिसे लेते हुए ज्योतिष ने कहा कि ठीक एक सप्ताह बाद वह चेन और पेंडल को सिद्ध करके वापस दे देगा.
जब एक सप्ताह बाद पीड़ित होटल पहुंचा तो पता चला कि ज्योतिष गणेश शास्त्री कमरा छोड़ चला गया है. पीड़ित ने ज्योतिष के संबंध में होटल से जानकारी ली तो होटल से मिले आईडी प्रूफ में शख्स का नाम उत्तम कठालू मंडलकर निवासी महाराष्ट्र था. जानकारी लेने पर पता चला कि शास्त्री उर्फ उत्तम मंडलकर लगभग दो महीने से होटल में रुका हुआ है. उसके साथ एक महिला भी थी, जिसे उसने होटल कर्मियों को उसकी पत्नी बताया था.
पूरे मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पीड़ित के साथ ठगी करने के बाद फरार है. साथ ही परिवार पर दैवीय प्रकोप बताकर आरोपी तांत्रिक ने ठगी की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सावधान! देहरादून में तो अधिकारी भी हो रहे अपराधियों का शिकार, ये अफसर बना निशाना, देखें वीडियो