ETV Bharat / state

नारायण पंचारिया बोले चुनाव में किए वादे समय पर पूरे किए जा रहे हैं, लोकसभा की सभी सीटें जीतने का दावा

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव संयोजक नारायण पंचारिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि 25 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी 25 सीट जीतकर मोदी की झोली में डालेगी.

नारायण पंचारिया
नारायण पंचारिया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 5:50 PM IST

प्रदेश की 25 सीटों पर भाजपा अकेली लड़ेगी चुनाव-नारायण पंचारिया

भीलवाड़ा. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के संयोजक नारायण पंचारिया सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचे और भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया. लोकसभा चुनाव कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद पंचारिया ने बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना धरातल पर आम जन को बताएं, जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी : नारायण पंचारिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि "लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने क्लस्टर की व्यवस्था की है, जहां 25 लोकसभा क्षेत्र को आठ भागों में बांटा है. कल मैंने झालावाड़ और कोटा लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आज भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है. जिस प्रकार से 10 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास के काम देशभर में हुए हैं उसके कारण ही राजस्थान की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी पर भरोसा करते हुए भरपूर समर्थन दिया".

इसे भी पढ़ें-'मिशन 25' की रणनीति पर बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी बीजेपी, मीडिया पैनलिस्टों की हुई बैठक

पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा द्वारा चुप्पी के बयान पर पलटवार करते हुए पंचारिया ने कहा कि "भाजपा हर मुद्दे पर काम कर रही है. भाजपा ने जो चुनाव के समय जनता से वादे किए हैं, उन वादों पर काम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार व पेपर लीक के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पेपर लीक मामले में हमने कहा था कि अगर पेपर लीक हुआ तो जेल जाना पड़ेगा, इसके लिए एसआईटी का गठन किया है. पेपर लीक होना तो अब प्रदेश में दूर की बात है, इसके बारे में कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि माफिया और गैंगस्टर सावधान रहें."

अन्य राजनीतिक दलों से राजस्थान में भी कोई राजनेता भाजपा के संपर्क में है के सवाल पर नारायण पंचारिया ने कहा कि "राजस्थान सिर्फ भाजपा ही है. 25 सीटों पर भाजपा पहले थी और आने वाले चुनाव में जिम्मेवारी के साथ कहता हूं कि 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. भाजपा ने संकल्प किया है कि 25 कमल खिला कर नरेंद्र मोदी को देंगे, उसी के अनुसार भाजपा काम कर रही है.

प्रदेश की 25 सीटों पर भाजपा अकेली लड़ेगी चुनाव-नारायण पंचारिया

भीलवाड़ा. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के संयोजक नारायण पंचारिया सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचे और भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया. लोकसभा चुनाव कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद पंचारिया ने बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना धरातल पर आम जन को बताएं, जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी : नारायण पंचारिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि "लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने क्लस्टर की व्यवस्था की है, जहां 25 लोकसभा क्षेत्र को आठ भागों में बांटा है. कल मैंने झालावाड़ और कोटा लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आज भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है. जिस प्रकार से 10 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास के काम देशभर में हुए हैं उसके कारण ही राजस्थान की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी पर भरोसा करते हुए भरपूर समर्थन दिया".

इसे भी पढ़ें-'मिशन 25' की रणनीति पर बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी बीजेपी, मीडिया पैनलिस्टों की हुई बैठक

पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा द्वारा चुप्पी के बयान पर पलटवार करते हुए पंचारिया ने कहा कि "भाजपा हर मुद्दे पर काम कर रही है. भाजपा ने जो चुनाव के समय जनता से वादे किए हैं, उन वादों पर काम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार व पेपर लीक के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पेपर लीक मामले में हमने कहा था कि अगर पेपर लीक हुआ तो जेल जाना पड़ेगा, इसके लिए एसआईटी का गठन किया है. पेपर लीक होना तो अब प्रदेश में दूर की बात है, इसके बारे में कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि माफिया और गैंगस्टर सावधान रहें."

अन्य राजनीतिक दलों से राजस्थान में भी कोई राजनेता भाजपा के संपर्क में है के सवाल पर नारायण पंचारिया ने कहा कि "राजस्थान सिर्फ भाजपा ही है. 25 सीटों पर भाजपा पहले थी और आने वाले चुनाव में जिम्मेवारी के साथ कहता हूं कि 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. भाजपा ने संकल्प किया है कि 25 कमल खिला कर नरेंद्र मोदी को देंगे, उसी के अनुसार भाजपा काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.