देहरादून: उत्तराखंड में टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है. टीम इंडिया ने विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी. उत्तराखंड में जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जश्न मनाते दिखाई दिए. जीत के जश्न में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
राजधानी देहरादून और हरिद्वार में युवाओं की टोली जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दी. वहीं बीते देर रात तक पूरा शहर जश्न में डूबा रहा. हरिद्वार और देहरादून में क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते दिखाई दिए.
रुद्रपुर में विधायक ने समर्थकों संग मनाया जश्न: टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद रुद्रपुर में दीवाली मनाई गई. विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर आवास पर समर्थकों संग जश्न मनाते हुए टीम को शुभकामनाएं दी.जगह-जगह लोगों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस जीत ने करोड़ों भारतीयों के गौरवान्वित किया है.
एक बार फिर टीम इंडिया ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, यह जीत प्रत्येक खिलाड़ी के समर्पण मेहनत की है. जिसके कारण बहुत रोमांचक मुकाबले में भारत को जीत हासिल हुई. साल 2007 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में बादशाहत कायम की है. विधायक ने यह जीत 140 देशवासियों की जीत बताई. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
विश्व विजेता भारत!
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 29, 2024
T-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हरा कर विश्वकप विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी इस उपलब्धि से प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित है। 🇮🇳#T20WorldCup2024 #INDvsSA pic.twitter.com/Du9iEBFzjZ
काशीपुर में देर रात तक हुई आतिशबाजी: काशीपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया और देर रात तक ये सिलसिला चलता रहा. इस दौरान शहर की तमाम सड़कों पर आतिशबाजी की गई. साथ ही युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर खुशी का इजहार किया.