ETV Bharat / state

टीम इंडिया की जीत पर उत्तराखंड में जश्न, 'भारत माता की जय' के उद्घोष से गूंज शहर - T20 World Cup 2024 Final - T20 WORLD CUP 2024 FINAL

उत्तराखंड में टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत पर लोगों ने घरों से निकल कर देर रात तक जश्न मनाया. राजधानी देहरादून की सड़कों पर लोग एकत्रित होकर जश्न मनाते दिखाई दिए. क्रिकेट प्रेमियों द्वारा राजधानी की सड़कों पर देर रात जमकर जश्न मनाया गया, साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 2:49 PM IST

टीम इंडिया की जीत पर उत्तराखंड में जश्न (वीडियो-ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है. टीम इंडिया ने विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी. उत्तराखंड में जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जश्न मनाते दिखाई दिए. जीत के जश्न में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.

राजधानी देहरादून और हरिद्वार में युवाओं की टोली जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दी. वहीं बीते देर रात तक पूरा शहर जश्न में डूबा रहा. हरिद्वार और देहरादून में क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते दिखाई दिए.

Team India victory celebrated in Rudrapur
रुद्रपुर में टीम इंडिया की जीत पर मनाया जश्न (फोटो-ईटीवी भारत)

रुद्रपुर में विधायक ने समर्थकों संग मनाया जश्न: टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद रुद्रपुर में दीवाली मनाई गई. विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर आवास पर समर्थकों संग जश्न मनाते हुए टीम को शुभकामनाएं दी.जगह-जगह लोगों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस जीत ने करोड़ों भारतीयों के गौरवान्वित किया है.

एक बार फिर टीम इंडिया ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, यह जीत प्रत्येक खिलाड़ी के समर्पण मेहनत की है. जिसके कारण बहुत रोमांचक मुकाबले में भारत को जीत हासिल हुई. साल 2007 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में बादशाहत कायम की है. विधायक ने यह जीत 140 देशवासियों की जीत बताई. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

काशीपुर में देर रात तक हुई आतिशबाजी: काशीपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया और देर रात तक ये सिलसिला चलता रहा. इस दौरान शहर की तमाम ⁠सड़कों पर आतिशबाजी की गई. साथ ही युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर खुशी का इजहार किया.

पढ़ें-इंडिया की जीत के रंग में रंगी धर्मनगरी हरिद्वार, जश्न मनाने के लिए आधी रात को सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की आतिशबाजी

टीम इंडिया की जीत पर उत्तराखंड में जश्न (वीडियो-ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है. टीम इंडिया ने विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी. उत्तराखंड में जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जश्न मनाते दिखाई दिए. जीत के जश्न में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.

राजधानी देहरादून और हरिद्वार में युवाओं की टोली जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दी. वहीं बीते देर रात तक पूरा शहर जश्न में डूबा रहा. हरिद्वार और देहरादून में क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आए और भारत माता की जय का उद्घोष करते दिखाई दिए.

Team India victory celebrated in Rudrapur
रुद्रपुर में टीम इंडिया की जीत पर मनाया जश्न (फोटो-ईटीवी भारत)

रुद्रपुर में विधायक ने समर्थकों संग मनाया जश्न: टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद रुद्रपुर में दीवाली मनाई गई. विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर आवास पर समर्थकों संग जश्न मनाते हुए टीम को शुभकामनाएं दी.जगह-जगह लोगों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस जीत ने करोड़ों भारतीयों के गौरवान्वित किया है.

एक बार फिर टीम इंडिया ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, यह जीत प्रत्येक खिलाड़ी के समर्पण मेहनत की है. जिसके कारण बहुत रोमांचक मुकाबले में भारत को जीत हासिल हुई. साल 2007 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में बादशाहत कायम की है. विधायक ने यह जीत 140 देशवासियों की जीत बताई. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

काशीपुर में देर रात तक हुई आतिशबाजी: काशीपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया और देर रात तक ये सिलसिला चलता रहा. इस दौरान शहर की तमाम ⁠सड़कों पर आतिशबाजी की गई. साथ ही युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर खुशी का इजहार किया.

पढ़ें-इंडिया की जीत के रंग में रंगी धर्मनगरी हरिद्वार, जश्न मनाने के लिए आधी रात को सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की आतिशबाजी

Last Updated : Jun 30, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.