श्रीनगर: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड फिर से सुर्खियों में आ गया है. सुर्खियों की वजह पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी और अंकिता के परिजनों का धरना है. इतना ही नहीं यह मामला सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उठने लगा है. एक तरफ आज अंकिता के परिजनों ने मशाल जुलूस निकाला तो वहीं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सरकार को घेरा.
स्वाति मालीवाल ने सरकार को घेरा: दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें स्वाति ने लिखा है कि 'उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की तो पुलिस ने उल्टा इस हत्या को रिपोर्ट करने वाले पत्रकार को ही गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों को गिरफ्तार करने की बजाय, व्हिसल ब्लोअर को गिरफ्तार करने से कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी?'
बीजेपी पर बरसे यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास बीवी: वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अंकिता मर्डर केस और पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स में एक वीडियो पोस्ट साझा कर लिखा है, 'पत्रकार आशुतोष नेगी का गुनाह सिर्फ इतना है कि वो #justiceForAnkitaBhandari के लिए लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. आखिर कौन था वो वीवीआईपी जिसको बचाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी मशीनरी झोंक रखी है?' वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी सरकार को घेरा है.
श्रीनगर में अंकिता के परिजनों और कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और आशुतोष नेगी को रिहा किए जाने की मांग को लेकर श्रीनगर में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक धन सिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए.
यह मशाल जुलूस भी उनकी अगुवाई में निकाला गया. यह मशाल जुलूस पीपलचौरी धरना स्थल से वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग से होते हुए गोला पार्क में संपन्न हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेता करन माहरा और गणेश गोदियाल ने कहा कि मशाल जुलूस सरकार को जगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निकाला गया है. उन्होंने जनता से अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर आगे आने की अपील की.
क्या था अंकिता भंडारी हत्याकांड: बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ निवासी अंकिता भंडारी यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. जो अचानक से रिजॉर्ट से 18 सितंबर 2022 को लापता हो गई थी. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. ताकि, अंकिता के परिजनों को गुमराह कर सके. वहीं, इसी बीच 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद हुआ.
वहीं, आरोप है कि वनंत्रा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ मिलकर अंकिता भंडारी को चीला नहर में धकेल दिया था. जिससे अंकिता भंडारी की जान चली गई. इसके अलावा पुलकित आर्य पर आरोप ये भी है कि वो रिजॉर्ट में अंकिता से गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता ने मना कर दिया था. ऐसे में अंकिता का मना करना ही उसकी मौत की वजह माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
- अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पुलकित आर्य को बड़ा झटका, केस ट्रांसफर की याचिका खारिज
- अंकिता भंडारी गांव में बनानी चाहती थी घर, हैवानों ने उसके सपनों के साथ मार डाला
- अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत खारिज, HC ने बताया संगीन अपराध
- अंकिता हत्याकांड मामले में JCB ऑपरेटर ने खोले 'राज', कहा- विधायक रेणू बिष्ट के कहने पर तोड़ा था रिजॉर्ट