ETV Bharat / state

बुंदेली कला और संस्कृति को मिलेगा मंच, छतरपुर में आज से स्वदेशी मेले का आगाज - SWADESHI MELA CHHATARPUR

छतरपुर शहर के नगरपालिका के सामने मेला ग्राउंड में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है.

Swadeshi fair begins in Chhatarpur
छतरपुर में स्वदेशी मेले का आगाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

छतरपुर: बुंदेलखंड की कला-संस्कृति, वेशभूषा, रहनसहन, खानपान और नृत्य-संगीत को जीवित रखने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से देश भर में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में छतरपुर में 10 जनवरी से स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बुंदेली संस्कृति, खान-पान के साथ ही गीत-संगीत की अनूठी छटा देखने को मिलेगी.

मेला ग्राउंड में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा स्वदेशी मेला

बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और लोक कलाओं के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिले में एक विशाल स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. छतरपुर शहर के नगरपालिका के सामने मेला ग्राउंड में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक मेला चलेगा. मेले में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ झूले, बुंदेली व्यंजन, बुंदेली बखरी और बुंदेली गांव लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे.

छतरपुर में स्वदेशी मेले का आगाज (Etv Bharat)

स्वदेशी जागरण मंच के दीपक तिवारी ने बताया "मेले के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. कल से पर्दा खुलेगा ओर पहले दिन से ही बुंदेली छटा बरसेगी." आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

मेले में अपनी दुकान लेकर पहुंचे स्वदेशी दुकानदार

स्वदेशी मेले में देश भर से आए दुकानदार अपनी अनूठी सामाग्रियां लेकर पहुंचे चुके हैं. मेले में महिलाओं के लिए लगाई गई कुछ दुकानें आकर्षण का केंद्र होंगी जहां कम दाम में ट्रेडिशनल और एंटीक स्वदेशी ज्वेलरी भी मिलेगी.

स्वालंबी भारत अभियान के महाकौशल प्रांत प्रभारी प्रजातंत्र गंगेले ने बताया "मेले का उद्देश्य यहां के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को मंच देना है. बुंदेलखंड के छतरपुर की छिपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने और निखारने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है."

छतरपुर: बुंदेलखंड की कला-संस्कृति, वेशभूषा, रहनसहन, खानपान और नृत्य-संगीत को जीवित रखने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से देश भर में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में छतरपुर में 10 जनवरी से स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बुंदेली संस्कृति, खान-पान के साथ ही गीत-संगीत की अनूठी छटा देखने को मिलेगी.

मेला ग्राउंड में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा स्वदेशी मेला

बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और लोक कलाओं के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिले में एक विशाल स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. छतरपुर शहर के नगरपालिका के सामने मेला ग्राउंड में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक मेला चलेगा. मेले में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ झूले, बुंदेली व्यंजन, बुंदेली बखरी और बुंदेली गांव लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे.

छतरपुर में स्वदेशी मेले का आगाज (Etv Bharat)

स्वदेशी जागरण मंच के दीपक तिवारी ने बताया "मेले के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. कल से पर्दा खुलेगा ओर पहले दिन से ही बुंदेली छटा बरसेगी." आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

मेले में अपनी दुकान लेकर पहुंचे स्वदेशी दुकानदार

स्वदेशी मेले में देश भर से आए दुकानदार अपनी अनूठी सामाग्रियां लेकर पहुंचे चुके हैं. मेले में महिलाओं के लिए लगाई गई कुछ दुकानें आकर्षण का केंद्र होंगी जहां कम दाम में ट्रेडिशनल और एंटीक स्वदेशी ज्वेलरी भी मिलेगी.

स्वालंबी भारत अभियान के महाकौशल प्रांत प्रभारी प्रजातंत्र गंगेले ने बताया "मेले का उद्देश्य यहां के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को मंच देना है. बुंदेलखंड के छतरपुर की छिपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने और निखारने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.