ETV Bharat / state

अलिराजपुर में एक साथ 21 मोर मृत मिले, राष्ट्रीय पक्षियों की संदिग्ध मौत से वन विभाग में हड़कंप - Forest news

Suspicious death of peacocks
अलिराजपुर में एक साथ 21 मोर मृत मिले
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 10:21 AM IST

09:05 February 05

Suspicious death of peacocks : जिले के जोबट वन परिक्षेत्र में एक साथ 21 मोरों सहित 24 परिंदे मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई है.

अलिराजपुर. जोबट वन परिक्षेत्र के ग्राम खट्टाली के पास धुधलवाट में एक साथ 21 मोरों सहित 24 परिंदे मृत पाए गए (21 peacocks found dead) हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मृत मोर व अन्य परिंदों को देखकर ग्रामीण घबरा गए और वन विभाग को सूचना दी. विभाग ने पशु चिकित्सकों की मदद से मृत मोरों का पोस्टमॉर्टम कराया और जांच के लिए नमूने सागर स्थित लैब को भेजे हैं. प्रारंभिक जांच में मोरों के पेट में गेहूं के दाने मिले हैं. हालांकि, सागर से फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही 21 मोरों व अन्य परिंदों की मौत की वजह पता चल पाएगी.

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में डीएफओ ने बताया कि ग्राम धुधलवाट में गांव की सीमा पर हथनी नदी के किनारे 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले और करीब 2 मोर बीमार पाए गए. इन्हें पशु चराने गए बच्चों ने देखा था. राष्ट्रीय पक्षी मोर व अन्य पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिलते ही तत्काल दल यहां पहुंचा. मृत 21 मोरों में से दो नर व 19 मादा हैं. वहीं घटनास्थल पर गेहूं के दाने बिखरे मिले हैं.

Read more -

गेहूं में हो सकता है जहर

घटनास्थल पर गेहूं और मोरों के पेट में भी गेहूं मिलने से ऐसा माना जा रहा है कि गेहूं किसी तरह का जहरीला रसायन मिला होगा। यही वजह है कि पोस्टमॉर्टम सैंपल के साथ जांच गेहूं के सैंपल भी सागर स्थित फॉरेंसिक लैब को भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी कि 21 मोरों सहित 24 परिंदे कैसे मारे गए. इस मामले में प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने डीएफओ को तत्काल जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

09:05 February 05

Suspicious death of peacocks : जिले के जोबट वन परिक्षेत्र में एक साथ 21 मोरों सहित 24 परिंदे मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई है.

अलिराजपुर. जोबट वन परिक्षेत्र के ग्राम खट्टाली के पास धुधलवाट में एक साथ 21 मोरों सहित 24 परिंदे मृत पाए गए (21 peacocks found dead) हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मृत मोर व अन्य परिंदों को देखकर ग्रामीण घबरा गए और वन विभाग को सूचना दी. विभाग ने पशु चिकित्सकों की मदद से मृत मोरों का पोस्टमॉर्टम कराया और जांच के लिए नमूने सागर स्थित लैब को भेजे हैं. प्रारंभिक जांच में मोरों के पेट में गेहूं के दाने मिले हैं. हालांकि, सागर से फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही 21 मोरों व अन्य परिंदों की मौत की वजह पता चल पाएगी.

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में डीएफओ ने बताया कि ग्राम धुधलवाट में गांव की सीमा पर हथनी नदी के किनारे 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले और करीब 2 मोर बीमार पाए गए. इन्हें पशु चराने गए बच्चों ने देखा था. राष्ट्रीय पक्षी मोर व अन्य पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिलते ही तत्काल दल यहां पहुंचा. मृत 21 मोरों में से दो नर व 19 मादा हैं. वहीं घटनास्थल पर गेहूं के दाने बिखरे मिले हैं.

Read more -

गेहूं में हो सकता है जहर

घटनास्थल पर गेहूं और मोरों के पेट में भी गेहूं मिलने से ऐसा माना जा रहा है कि गेहूं किसी तरह का जहरीला रसायन मिला होगा। यही वजह है कि पोस्टमॉर्टम सैंपल के साथ जांच गेहूं के सैंपल भी सागर स्थित फॉरेंसिक लैब को भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी कि 21 मोरों सहित 24 परिंदे कैसे मारे गए. इस मामले में प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने डीएफओ को तत्काल जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Last Updated : Feb 5, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.