भागलपुर : बिहार में फिर एक बार जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. नवगछिया में एक व्यक्ति की कथित जहरीली शराब से मौत हो गई है. मृतक की पहचान नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी कैलाश हरिजन के रूप में हुई है. परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि मृतक की मौत देशी शराब पीने के कारण हुईं है.
''सुबह में शराब पीए थे उसके बाद वो सो गए, जगे तो फिर से छोटे बेटे से शराब मंगवा कर पिया और फिर सो गए. इस तरह से उन्होंने तीन बार शराब पी और फिर सोने के बाद जगे ही नहीं. गांव के ही बगल के बगीचे में शराब बेची जाती है, वहीं से शराब लाकर पी थी.''- चीना देवी, मृतक की पत्नी
चुपके से पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम? : देर रात अस्पताल में विशेष परमिशन के साथ पोस्टमार्टम करवाकर व्यक्ति के शव का पुलिस की देखरेख में अंतिम संस्कार करवा दिया गया. इस मामले में जिले के आला पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो एसपी समेत दूसरे अधिकारी मामले में कुछ कहने से बचते दिखे. एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने कहा ''ऐसी कोई बात नहीं है. आते है तब बात करेंगे. अभी मूर्ति विसर्जन में है.''
जहरीली शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं : हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर जहरीली शराब से मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है. घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है. घटना के बाद नवगछिया पुलिस जिला के कई थानों के पुलिस मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है.
''हम काम पर गए थे. घर आए तो देखा कि शराब पीकर सोए हुए थे. उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घटना कितने बजे की मुझे इसकी जानकारी नहीं है. शराब कहां से लाए इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन चारों तरफ शराब बिकता है. लेकिन इनकी मौत शराब पीकर हुई है.''- आकाश कुमार, मृतक का बेटा
'तीन बार पी देसी शराब, फिर सोया तो जगा नहीं': परिजनों के अनुसार, गुरुवार के दिन मृतक कैलाश हरिजन ने अपने घर के बगल से ही देशी शराब लाकर घर में ही तीन बार पीकर सोए. शराब पीने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उसको स्वास्थ केंद्र गोपालपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि मृतक ने देशी शराब घर के बगल के बगीचे में शराब तस्करी करने वाले 'राहुल कुमार' से लेकर पी थी.
एसपी और पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे : वहीं जब इस मामले में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आज दोपहर 1.39 मिनट पर कॉल लगाई गई तो उन्होंने फोन कट कर दिया. वहीं नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया.
पुलिस प्रशासन के ऑफिशियल बयान का इंतजार : बता दें कि घटना के बाद पुलिस और पत्रकार में आंख मिचौली का खेल हुआ. गोपालपुर थाना पुलिस शव का चुपके से पोस्टमार्टम करवाने की फिराक में दिखाई दी वहीं ऑफ कैमरे पर कुछ लोगों ने कहा कि थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार कहते हैं कि एसपी पूरण झा अपने परिचित है कुछ नहीं होगा. अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में क्या कुछ कहती है? पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें-