ETV Bharat / state

गंगा घाट पर आज होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार, JP नड्डा समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद - SUSHIL MODI DEATH - SUSHIL MODI DEATH

Sushil Modi Funeral In Patna: बिहार बीजेपी के खेवनहार कहे जाने वाले सुशील मोदी अब दुनिया में नहीं रहे. कैंसर से पीड़ित होने के कारण 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. आज शाम पटना के गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Sushil Modi Funeral In Patna
सुशील मोदी का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 11:27 AM IST

पटना: बीजेपी नेता सुशील मोदी के आकस्मिक निधन से बिहार बीजेपी को झटका लगा है. सुशील मोदी ने लंबे अरसे तक बीजेपी को कंधों पर रखकर आगे बढ़ाने का काम किया था. सुशील मोदी एक बेहतर संगठन कर्ता थे और बिहार के पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ उनका सीधा संवाद होता था. कोई भी बड़ी घटना होने पर वह सीधे उस इलाके के कार्यकर्ता से संपर्क करते थे और खुद वहां पहुंच जाते थे. आज उनके निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक जताया है.

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे जेपी नड्डा: सुशील मोदी के आकस्मिक निधन से बीजेपी परिवार काफी दुखी है. सुशील मौदी के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी काफी नजदीकी संबंध थे. जेपी नड्डा ने भी सुशील मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वहीं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, कई बड़े नेता सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पटना पहुंच रहे हैं.

बीजेपी दफ्तर में भी रखा जाएगा पार्थिव शरीर: वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन दिल्ली में हुआ है, जहां से उनके पार्थिव शरीर को आज पटना लाया जा रहा है. पटना आने के बाद पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा. जहां से अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में ले जाकर रखा जाएगा. इसके बाद यहां से अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा.

ट्विटर पर दी थी कैंसर की जानकारी: बता दें कि सुशील मोदी जब तक जीवित रहे, तब तक वह बीजेपी के कोर कमेटी के सदस्य के रूप में भूमिका निभाते रहे. बिहार को लेकर कोई बड़ा निर्णय तभी होता था जब सुशील मोदी से राय ली जाती थी. हाल ही में सुशील मोदी ने ट्विटर पर कैंसर पीड़ित होने की जानकारी दी थी. वह बेहद संयमित जीवन जीते थे, वो अपने दोपहर का नाश्ता भी साथ लेकर चलते थे. आमतौर पर पार्टी में भी वह भोजन करना पसंद नहीं करते थे.

पढ़ें-ये भी पढ़ें:

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में निधन, आज पटना आएगा पार्थिव शरीर - Sushil Modi Passed Away

कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील मोदी, पटना में हो रहा 3 दिवसीय मृत्युंजय जाप पाठ - Sushil Modi Suffering From Cancer

तेज प्रताप यादव ने दिखाया बड़ा दिल, सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने पहुंचे, कहा- 'भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं' - Tej Pratap Yadav Sushil Modi

पटना: बीजेपी नेता सुशील मोदी के आकस्मिक निधन से बिहार बीजेपी को झटका लगा है. सुशील मोदी ने लंबे अरसे तक बीजेपी को कंधों पर रखकर आगे बढ़ाने का काम किया था. सुशील मोदी एक बेहतर संगठन कर्ता थे और बिहार के पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ उनका सीधा संवाद होता था. कोई भी बड़ी घटना होने पर वह सीधे उस इलाके के कार्यकर्ता से संपर्क करते थे और खुद वहां पहुंच जाते थे. आज उनके निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक जताया है.

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे जेपी नड्डा: सुशील मोदी के आकस्मिक निधन से बीजेपी परिवार काफी दुखी है. सुशील मौदी के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी काफी नजदीकी संबंध थे. जेपी नड्डा ने भी सुशील मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वहीं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, कई बड़े नेता सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पटना पहुंच रहे हैं.

बीजेपी दफ्तर में भी रखा जाएगा पार्थिव शरीर: वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन दिल्ली में हुआ है, जहां से उनके पार्थिव शरीर को आज पटना लाया जा रहा है. पटना आने के बाद पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा. जहां से अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में ले जाकर रखा जाएगा. इसके बाद यहां से अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा.

ट्विटर पर दी थी कैंसर की जानकारी: बता दें कि सुशील मोदी जब तक जीवित रहे, तब तक वह बीजेपी के कोर कमेटी के सदस्य के रूप में भूमिका निभाते रहे. बिहार को लेकर कोई बड़ा निर्णय तभी होता था जब सुशील मोदी से राय ली जाती थी. हाल ही में सुशील मोदी ने ट्विटर पर कैंसर पीड़ित होने की जानकारी दी थी. वह बेहद संयमित जीवन जीते थे, वो अपने दोपहर का नाश्ता भी साथ लेकर चलते थे. आमतौर पर पार्टी में भी वह भोजन करना पसंद नहीं करते थे.

पढ़ें-ये भी पढ़ें:

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में निधन, आज पटना आएगा पार्थिव शरीर - Sushil Modi Passed Away

कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील मोदी, पटना में हो रहा 3 दिवसीय मृत्युंजय जाप पाठ - Sushil Modi Suffering From Cancer

तेज प्रताप यादव ने दिखाया बड़ा दिल, सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने पहुंचे, कहा- 'भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं' - Tej Pratap Yadav Sushil Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.