ETV Bharat / state

राम मंदिर के बाद पर्यटन केंद्र बना सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन, एक माह में पहुंचे 55 हजार पर्यटक - World Tourism Day

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

रामनगरी अयोध्या में लगातार पर्यटन बढ़ रहा है. राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या के अन्य जगहों को भी टूरिस्ट पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं विश्व पर्यटन दिवस पर रामनगरी में पर्यटकों को क्या-क्या पसंद आ रहा है.

पर्यटन केंद्र बना सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन
पर्यटन केंद्र बना सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन (Photo Credit; ETV Bharat)

अयोध्या: योगी सरकार ने अयोध्या की तस्वीर और तकदीर बदल दी है. जिसके कारण अयोध्या में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. राम मंदिर के बाद सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में सूर्यकुंड उभरा है. सितंबर में 50 हजार के करीब पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. इसके अलावा गुप्तारघाट का गुप्त हरि गार्डन भी पर्यटकों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. यह स्थान भी सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं. ये आंकड़े विश्व पर्यटन दिवस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया है.

प्रदेश की योगी सरकार ने जब से अयोध्या के लिए खजाना खोला है, तब से विश्व के फलक पर चमक रही है. सीएम योगी खुद अयोध्या के विकास पर नजरें टिकाए हुए हैं. अयोध्या में विकास कार्य चला रहीं करोड़ की परियोजनाओं आये दिन समीक्षाएं भी करते हैं. इसी का नतीजा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही पर्यटन स्थल और मठ-मंदिरों का भी सौन्दर्यीकरण कराया गया है. इनमें सूर्यकुंड और अयोध्या कैंट स्थित गुप्त हरि गार्डन भी है. जहां लगभग रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं.

राम मंदिर में आठ माह में तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचेः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. इसके बाद से अब तक तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं. इसके साथ ही अन्य मठ मंदिरों और पर्यटन स्थल पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दरअसल, सीएम योगी ने साफ कहा था कि अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से इस कदर सजाया और संवारा जाए ताकि यहां आने वाला हर एक शख्स बार-बार आने की इच्छा जाहिर करे. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार बताते हैं कि पूरी कोशिश है कि अयोध्या को भव्य स्वरूप दिया जाए. इसी के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं. सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन में पर्यटक बढ़े हैं.

पर्यटकों का आंकड़ाः अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, फरवरी-20964, मार्च-29031, अप्रैल-22444, मई-29376, जून-33246, जुलाई-18374, अगस्त-25398 और सितंबर में 49430 पर्यटक सूर्यकुंड देखने पहुंचे हैं. इसी तरह प्राचीन गुप्तार घाट पर बने गुप्त हरि गार्डन देखने के लिए फरवरी में 10516, मार्च-13844, अप्रैल-15295, मई-20885, जून-24832, जुलाई-11093, अगस्त-11504 और सितंबर 4649 पर्यटक पहुंचे.

अयोध्या: योगी सरकार ने अयोध्या की तस्वीर और तकदीर बदल दी है. जिसके कारण अयोध्या में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. राम मंदिर के बाद सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में सूर्यकुंड उभरा है. सितंबर में 50 हजार के करीब पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. इसके अलावा गुप्तारघाट का गुप्त हरि गार्डन भी पर्यटकों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. यह स्थान भी सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं. ये आंकड़े विश्व पर्यटन दिवस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया है.

प्रदेश की योगी सरकार ने जब से अयोध्या के लिए खजाना खोला है, तब से विश्व के फलक पर चमक रही है. सीएम योगी खुद अयोध्या के विकास पर नजरें टिकाए हुए हैं. अयोध्या में विकास कार्य चला रहीं करोड़ की परियोजनाओं आये दिन समीक्षाएं भी करते हैं. इसी का नतीजा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही पर्यटन स्थल और मठ-मंदिरों का भी सौन्दर्यीकरण कराया गया है. इनमें सूर्यकुंड और अयोध्या कैंट स्थित गुप्त हरि गार्डन भी है. जहां लगभग रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं.

राम मंदिर में आठ माह में तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचेः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. इसके बाद से अब तक तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं. इसके साथ ही अन्य मठ मंदिरों और पर्यटन स्थल पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दरअसल, सीएम योगी ने साफ कहा था कि अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से इस कदर सजाया और संवारा जाए ताकि यहां आने वाला हर एक शख्स बार-बार आने की इच्छा जाहिर करे. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार बताते हैं कि पूरी कोशिश है कि अयोध्या को भव्य स्वरूप दिया जाए. इसी के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं. सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन में पर्यटक बढ़े हैं.

पर्यटकों का आंकड़ाः अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, फरवरी-20964, मार्च-29031, अप्रैल-22444, मई-29376, जून-33246, जुलाई-18374, अगस्त-25398 और सितंबर में 49430 पर्यटक सूर्यकुंड देखने पहुंचे हैं. इसी तरह प्राचीन गुप्तार घाट पर बने गुप्त हरि गार्डन देखने के लिए फरवरी में 10516, मार्च-13844, अप्रैल-15295, मई-20885, जून-24832, जुलाई-11093, अगस्त-11504 और सितंबर 4649 पर्यटक पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-VIDEO, अयोध्या में राम भक्तों को लुभाएगी 4 करोड़ से बनी शीशे की भूल भुलैया, जानिए क्या है योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.