सूरजपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच सूरजपुर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां के कुदरी पारा गांव में रहने वाले लोगों को दो किलोमीटर चलकर ढोढी के पानी से काम चलाना पड़ रहा है. यहां के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को चलाया है. लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को साफ पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
काफी दिनों से हैंडपंप है खराब: दरअसल, हम बात कर रहे हैं सूरजपुर के छरकेनी पारा और कुदरी पारा की. यहां रहने वाले लोग दो किलोमीटर चल कर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हें, क्योंकि यहां हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब है. जिस हैंडपंप से पानी आ रहा है, वह आयरन युक्त है. इस पानी को पीना मुश्किल है. यहां नल जल योजना की टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस बना हुआ है.
पानी से बच्चे हो रहे बीमार: इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, "इस पानी के लिए भी लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद ये पानी नसीब होता है. कई बार इस पानी को पीकर बच्चे बीमार हो जाते हैं." जब गांव में पेयजल की समस्या की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को दी गई तो उन्होंने जल्द पानी की समस्या को दूर करनी की बात कही है.
ग्रामीणों की ओर से पानी की शिकायत मिली है. जल्द ही समस्या का निपटारा किया जाएगा. - कमलेश नंदिनी साहू, सीईओ, जिला पंचायत, सूरजपुर
बता दें कि छरकेनी पारा और कुदरी पारा जैसे कई गांव छत्तीसगढ़ में हैं, जहां लोगों को पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोग कई बार प्रशासन से शिकायत करते हैं. हालांकि लोगों को काफी दूर जाकर पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ रही है.