ETV Bharat / state

भीषण गर्मी की वजह से सरकारी विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ीं, 25 जून से खुलेंगे स्कूल - School holiday in Uttar Pradesh - SCHOOL HOLIDAY IN UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बेसिक शिक्षा के स्कूलों के (summer vacation in schools) खुलने के समय में वृद्धि की गई है. 18 जून से खुलने वाले स्कूल अब 25 जून से खुलेंगे.

25 जून से खुलेंगे स्कूल (फाइल फोटो)
25 जून से खुलेंगे स्कूल (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 4:35 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के स्कूलों के खुलने के समय में वृद्धि की है. पहले यह स्कूल 18 जून से खुलने थे, अब स्कूल 25 जून से खुलेंगे.




बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 2 करोड़ से अधिक छात्र : उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों की बात की जाए, तो लगभग 1 लाख 51 हजार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल हैं और इनमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या लगभग 2 करोड़ से अधिक है.

हीट वेव को देखते हुए लिया गया निर्णय : इस समय दोपहर के समय हीट वेव चल रही है जोकि बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी हानिकारक है. लू की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. मौसम विज्ञान विभाग ने बच्चों को इस भीषण लू से बचाने के लिए घर से बाहर न जाने की सलाह जारी की है.

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी भीषण गर्मी की चेतावनी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 जून से खुलने वाले सभी बेसिक शिक्षा के स्कूलों को 25 जून से खोलने के आदेश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा के अध्यापकों ने भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी. इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था.

एडी बेसिक ने दी जानकारी : लखनऊ मंडल के एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की छुट्टी बढ़ाई गई है. अब स्कूल 18 जून के बजाए 25 जून से खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में 30 जून के बाद बड़े पैमाने पर होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर; अब स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर तैनात किए जाएंगे टीचर - Basic School Teachers Transfer

यह भी पढ़ें : फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में बीएसए सिद्धार्थनगर को राहत नहीं, दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से हाईकोर्ट ने किया इनकार - High Court Order

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के स्कूलों के खुलने के समय में वृद्धि की है. पहले यह स्कूल 18 जून से खुलने थे, अब स्कूल 25 जून से खुलेंगे.




बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 2 करोड़ से अधिक छात्र : उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों की बात की जाए, तो लगभग 1 लाख 51 हजार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल हैं और इनमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या लगभग 2 करोड़ से अधिक है.

हीट वेव को देखते हुए लिया गया निर्णय : इस समय दोपहर के समय हीट वेव चल रही है जोकि बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी हानिकारक है. लू की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. मौसम विज्ञान विभाग ने बच्चों को इस भीषण लू से बचाने के लिए घर से बाहर न जाने की सलाह जारी की है.

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी भीषण गर्मी की चेतावनी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 जून से खुलने वाले सभी बेसिक शिक्षा के स्कूलों को 25 जून से खोलने के आदेश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा के अध्यापकों ने भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी. इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था.

एडी बेसिक ने दी जानकारी : लखनऊ मंडल के एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की छुट्टी बढ़ाई गई है. अब स्कूल 18 जून के बजाए 25 जून से खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में 30 जून के बाद बड़े पैमाने पर होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर; अब स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर तैनात किए जाएंगे टीचर - Basic School Teachers Transfer

यह भी पढ़ें : फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में बीएसए सिद्धार्थनगर को राहत नहीं, दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से हाईकोर्ट ने किया इनकार - High Court Order

Last Updated : Jun 14, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.