ETV Bharat / state

21 मई से स्कूलों में हो रही गर्मी की छुट्टियां, पहाड़ों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल - SUMMER SPECIAL TRAINS FROM DELHI - SUMMER SPECIAL TRAINS FROM DELHI

SUMMER SPECIAL TRAINS FROM DELHI: 21 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं. छुट्टियों में लोग अपने मूल स्थान के अलावा पहाड़ों की तरफ रूख करते हैं. इसके मद्देनजर अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल हैं.

स्कूलों में होने वाली गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल
स्कूलों में होने वाली गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने पर बड़ी संख्या में लोग अपने मूल निवास या घूमने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल नाम से सैकड़ों ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 21 मई से स्कूलों में छुट्टियां हो रही हैं. यदि कहीं जाने का प्लान हैं तो अभी टिकट बुक कर लें वर्ना कंफर्म सीट नहीं मिल पाएगी.

21 मई से हो रहीं गर्मी की छुट्टियां
स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियां यानी समर वैकेशन शुरू हो रहा है. हालांकि कुछ स्कूलों में सलेबस पूरा कराने के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 31 मई तक बुलाया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. जो गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ अपने गांव या शहर को जाते हैं. बड़ी संख्या में लोग घूमने फिरने के लिए परिवार के साथ टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ रहती है. इस बार भी गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही बहुत से लोगों ने ट्रेनों में अपने मूल निवास या टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जाने के लिए टिकट की बुकिंग पहले से कर ली है. ट्रेनों में तेजी से टिकट बुकिंग हो रही है. हालांकि अभी भी कई ट्रेनों में 21 मई के बाद भी सीटें खाली हैं.

स्पेशल ट्रेनों के 9000 से अधिक फेरे चलाने का दावा
19 अप्रैल, 2024 को उत्तर रेलवे की ओर से दावा किया गया कि इस बार ग्रीष्म काल में पिछले वर्ष की तुलना में स्पेशल ट्रेनों के 2742 अधिक फेरे चलाए जाएंगे. इस बार स्पेशल ट्रेनों के 911 से अधिक फेरे चलाए जाने का दावा किया गया है. इनमें ज्यादातर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. जून के अंत तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी. कुछ स्पेशल ट्रेनें जुलाई में भी चलेंगी. इन ट्रेनों में 778 से अधिक फेरे उत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के चलेंगे. पिछले वर्ष उत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के कुल 416 फेरे चलाए गए थे. अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

टूरिस्ट प्लेस की ट्रेनों में हैं वेटिंग

दिल्ली के लोग छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए पहाड़ों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. 20 मई को स्कूल बंद हो रहे हैं. 21 से छुट्टियां हैं. 21 मई को देहरादून, हिमाचल प्रदेश और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. सीटें खाली नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: वोटर्स कृपया ध्यान दें... दिल्ली से केरल तक चलेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें, आज ही करा लें टिकट

नई दिल्ली: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने पर बड़ी संख्या में लोग अपने मूल निवास या घूमने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल नाम से सैकड़ों ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 21 मई से स्कूलों में छुट्टियां हो रही हैं. यदि कहीं जाने का प्लान हैं तो अभी टिकट बुक कर लें वर्ना कंफर्म सीट नहीं मिल पाएगी.

21 मई से हो रहीं गर्मी की छुट्टियां
स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियां यानी समर वैकेशन शुरू हो रहा है. हालांकि कुछ स्कूलों में सलेबस पूरा कराने के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 31 मई तक बुलाया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. जो गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ अपने गांव या शहर को जाते हैं. बड़ी संख्या में लोग घूमने फिरने के लिए परिवार के साथ टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ रहती है. इस बार भी गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही बहुत से लोगों ने ट्रेनों में अपने मूल निवास या टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जाने के लिए टिकट की बुकिंग पहले से कर ली है. ट्रेनों में तेजी से टिकट बुकिंग हो रही है. हालांकि अभी भी कई ट्रेनों में 21 मई के बाद भी सीटें खाली हैं.

स्पेशल ट्रेनों के 9000 से अधिक फेरे चलाने का दावा
19 अप्रैल, 2024 को उत्तर रेलवे की ओर से दावा किया गया कि इस बार ग्रीष्म काल में पिछले वर्ष की तुलना में स्पेशल ट्रेनों के 2742 अधिक फेरे चलाए जाएंगे. इस बार स्पेशल ट्रेनों के 911 से अधिक फेरे चलाए जाने का दावा किया गया है. इनमें ज्यादातर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. जून के अंत तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी. कुछ स्पेशल ट्रेनें जुलाई में भी चलेंगी. इन ट्रेनों में 778 से अधिक फेरे उत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के चलेंगे. पिछले वर्ष उत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के कुल 416 फेरे चलाए गए थे. अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

टूरिस्ट प्लेस की ट्रेनों में हैं वेटिंग

दिल्ली के लोग छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए पहाड़ों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. 20 मई को स्कूल बंद हो रहे हैं. 21 से छुट्टियां हैं. 21 मई को देहरादून, हिमाचल प्रदेश और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. सीटें खाली नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: वोटर्स कृपया ध्यान दें... दिल्ली से केरल तक चलेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें, आज ही करा लें टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.