ETV Bharat / state

सुकमा भेज्जी नक्सल एनकाउंटर अपडेट, 21 लाख के इनामी नक्सली ढेर - SUKMA BHEJI NAXAL ENCOUNTER

सुकमा के भेज्जी में हुए एनकाउंटर में फोर्स ने 21 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया है.

SUKMA BHEJI NAXAL ENCOUNTER
सुकमा भेज्जी नक्सल एनकाउंटर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 10:18 PM IST

सुकमा: कांकेर नक्सल एनकाउंटर के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सुकमा में 10 नक्सलियों को ढेर किया है. इसके साथ ही फोर्स ने बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता के सिलसिले को बरकरार रखा है. इस नक्सल एनकाउंटर में तीन महिला नक्सली और सात पुरुष नक्सलियों का सुरक्षाबलों ने काम तमाम किया है. मारे गए नक्सलियों के शव को लेकर सुरक्षाबलों की टीम सुकमा पुलिस मुख्यालय पहुंची.

6 नक्सलियों की हुई पहचान: सुकमा के भेज्जी में हुए एनकाउंटर में जिन नक्सलियों को फोर्स ने मौत के घाट उतारा है. उन माओवादियों में से 6 की पहचान हुई है. अब चार नक्सलियों की पहचान बाकी है. मारे गए 6 नक्सलियों पर कुल 21 लाख का इनाम घोषित था. इनमें दो लाख के चार इनामी नक्सली शामिल हैं. जबकि एक नक्सली पांच लाख का इनामी है. इसके अलावा मारे गए माओवादियों में एक माओवादी आठ लाख का इनामी माओवादी है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान (ETV BHARAT)

मारे गए नक्सलियों के बारे में जानिए: सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में कुल 10 नक्सलियों की मौत हुई. इसमें मड़कम मासा नाम का नक्सली भी मारा गया है. उसके ऊपर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई का इंचार्ज था और प्लाटून नंबर चार में काम करता था. महिला नक्सली दूधी हूंगी भी इस कार्रवाई में मारी गई है. जिन 6 माओवादियों की पहचान हुई है उसमें दो महिला नक्सली की शिनाख्त हो पाई है.

सुकमा एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की जानकारी

  1. मड़कम मासा, आठ लाख का इनामी नक्सली
  2. दूधी हूंगी, दो लाख की इनामी नक्सली
  3. लखमा माड़वी, पांच लाख का इनामी नक्सली
  4. मड़कम जीतू, दो लाख का इनामी नक्सली
  5. मड़कम कोसी, दो लाख की इनामी नक्सली
  6. कोवासी केसा, दो लाख का इनामी नक्सली

कब हुआ एनकाउंटर?: नक्सलियों के साथ सुकमा के भेज्जी के जंगलों में शुक्रवार सुबह को मुठभेड़ हुई. फोर्स को खुफिया जानकारी मिली थी कि भेज्जी के जंगल से सटे इलाकों में माओवादी मौजूद है. जब फोर्स की टीम भंडारपदर पहुंची तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों की हेवी फायरिंग से नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. सर्चिंग के बाद पता चला कि इस ऑपरेशन में दस नक्सली मारे गए हैं.

सुकमा नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर जवानों का जश्न, 10 नक्सलियों को किया ढेर

कौन मारेगा रायपुर दक्षिण सीट पर बाजी, होगा चमत्कार या बरकरार रहेगा बीजेपी का इतिहास

कचना ओवर ब्रिज का करना होगा अभी और इंतजार, टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते रुका काम

सुकमा: कांकेर नक्सल एनकाउंटर के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सुकमा में 10 नक्सलियों को ढेर किया है. इसके साथ ही फोर्स ने बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता के सिलसिले को बरकरार रखा है. इस नक्सल एनकाउंटर में तीन महिला नक्सली और सात पुरुष नक्सलियों का सुरक्षाबलों ने काम तमाम किया है. मारे गए नक्सलियों के शव को लेकर सुरक्षाबलों की टीम सुकमा पुलिस मुख्यालय पहुंची.

6 नक्सलियों की हुई पहचान: सुकमा के भेज्जी में हुए एनकाउंटर में जिन नक्सलियों को फोर्स ने मौत के घाट उतारा है. उन माओवादियों में से 6 की पहचान हुई है. अब चार नक्सलियों की पहचान बाकी है. मारे गए 6 नक्सलियों पर कुल 21 लाख का इनाम घोषित था. इनमें दो लाख के चार इनामी नक्सली शामिल हैं. जबकि एक नक्सली पांच लाख का इनामी है. इसके अलावा मारे गए माओवादियों में एक माओवादी आठ लाख का इनामी माओवादी है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान (ETV BHARAT)

मारे गए नक्सलियों के बारे में जानिए: सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में कुल 10 नक्सलियों की मौत हुई. इसमें मड़कम मासा नाम का नक्सली भी मारा गया है. उसके ऊपर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई का इंचार्ज था और प्लाटून नंबर चार में काम करता था. महिला नक्सली दूधी हूंगी भी इस कार्रवाई में मारी गई है. जिन 6 माओवादियों की पहचान हुई है उसमें दो महिला नक्सली की शिनाख्त हो पाई है.

सुकमा एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की जानकारी

  1. मड़कम मासा, आठ लाख का इनामी नक्सली
  2. दूधी हूंगी, दो लाख की इनामी नक्सली
  3. लखमा माड़वी, पांच लाख का इनामी नक्सली
  4. मड़कम जीतू, दो लाख का इनामी नक्सली
  5. मड़कम कोसी, दो लाख की इनामी नक्सली
  6. कोवासी केसा, दो लाख का इनामी नक्सली

कब हुआ एनकाउंटर?: नक्सलियों के साथ सुकमा के भेज्जी के जंगलों में शुक्रवार सुबह को मुठभेड़ हुई. फोर्स को खुफिया जानकारी मिली थी कि भेज्जी के जंगल से सटे इलाकों में माओवादी मौजूद है. जब फोर्स की टीम भंडारपदर पहुंची तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों की हेवी फायरिंग से नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. सर्चिंग के बाद पता चला कि इस ऑपरेशन में दस नक्सली मारे गए हैं.

सुकमा नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर जवानों का जश्न, 10 नक्सलियों को किया ढेर

कौन मारेगा रायपुर दक्षिण सीट पर बाजी, होगा चमत्कार या बरकरार रहेगा बीजेपी का इतिहास

कचना ओवर ब्रिज का करना होगा अभी और इंतजार, टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते रुका काम

Last Updated : Nov 22, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.