बहरोड. भीषण गर्मी में एक महंत की ओर से सिद्धि प्राप्ति और क्षेत्र में शांति, अमन-चैन के लिए अग्नि तप किया जा रहा है. महंत की 47 डिग्री तापमान में की जा रही इस तपस्या को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. पूरा मामला बहरोड के दहमी गांव का है. गांव में बने बजरंग बली के मंदिर में महंत सुखराम दास 41 दिन का अग्नि तप कर रहे हैं.
तेज धूप और अग्नि कुंड में चार घंटे की कड़ी तपस्या : एक ओर प्रदेश का तापमान 47 डिग्री के पार हो चुका है, वहीं दूसरी ओर महंत सुखराम दास तेज धूप में अग्नि कुंड में चार घंटे की कड़ी तपस्या में लीन हो जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाबा सिद्धि प्राप्ति और क्षेत्र में सुख-चैन रहे इसके लिए तप कर रहे हैं. ग्रामीणों को भी अच्छा लग रहा है, वो भी बाबा की भक्ति में लीन हो गए हैं. सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में अपना पूरा समय देते हैं. इस दौरान बाबा सुबह गंगा जल से स्नान कर पूरे मंत्र उच्चारण के बाद तपस्या पर बैठ जाते हैं.
पढ़ें. भीषण गर्मी में आग के बीच में बैठकर संत कर रहा तपस्या, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
परिक्रमा लगाकर मांग रहे मन्नत : ग्रामीणों ने बताया कि जब से बाबा सुखराम दास महाराज अग्नि तपस्या पर बैठे हैं, उस दिन से ही वो लगातार मंदिर में आ रहे और परिक्रमा कर मन्नत मांग रह हैं. उनका दावा है कि उनकी मन्नत पूरी हो रही है, इसलिए सभी बाबा को मानने लगे हैं. महंत सुखराम दास ने बताया कि उन्होंने 5 साल की उम्र में ही अपना घर बार छोड़ दिया था. उन्होंने गुरुमहराज अभिराम जी महंत ग्वालियर से दीक्षा ली और वैराग्य जीवन प्राप्त किया. पिछले दो महीने से गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर में भगवान की भक्ति में लीन हैं.