ETV Bharat / state

JSSC CGL Exam: सीजीएल एग्जाम के विरोध में छात्रों द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी, खुफिया विभाग ने किया अलर्ट - JSSC CGL EXAM CANCEL PROTEST

रांची सहित कई जगहों पर छात्र बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं. पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई.

students-will-protest-against-cgl-exam-2023-in-ranchi
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 10:17 AM IST

रांची: संयुक्त स्नातक परीक्षा (सीजीएल) 2023 को लेकर छात्रों का आक्रोश चरम पर है. आशंका जताई जा रही है कि 15 दिसंबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र और अभ्यर्थी रांची में जेएसएससी कार्यालय नामकुम के बाहर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं. पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है. झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए पत्र भी भेजा है.

स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया है कि जानकारी मिली है कि 15 नवंबर को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित
जेएसएससी के सामने सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिले मुख्यतः रांची, हजारीबाग, रामगढ़ ,धनबाद, बोकारो ,चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला, पलामू और गढ़वा से 4000 से 5000 की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. स्पेशल ब्रांच की ओर से बताया गया है कि छात्रों के आंदोलन को सभी प्रमुख विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है.

अलर्ट मोड में जिला पुलिस

स्पेशल ब्रांच के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है. पत्र में बताया गया है कि छात्र 14 नवंबर की देर शाम से ही रांची पहुंचना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में हर जिले के पुलिस अधीक्षक सतर्क रहें और सभी थानों को भी सतर्क करें. वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. नामकुम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: JSSC CGL Exam: सड़क से सदन तक बढ़ी परीक्षा रद्द करने की मांग, 15 दिसंबर को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे छात्र

ये भी पढ़ें: हजारीबाग बंदः सीजीएल परीक्षा परिणाम का विरोध, छात्रों ने फोरलेन सड़क किया जाम

रांची: संयुक्त स्नातक परीक्षा (सीजीएल) 2023 को लेकर छात्रों का आक्रोश चरम पर है. आशंका जताई जा रही है कि 15 दिसंबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र और अभ्यर्थी रांची में जेएसएससी कार्यालय नामकुम के बाहर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं. पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है. झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट करते हुए पत्र भी भेजा है.

स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया है कि जानकारी मिली है कि 15 नवंबर को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित
जेएसएससी के सामने सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिले मुख्यतः रांची, हजारीबाग, रामगढ़ ,धनबाद, बोकारो ,चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला, पलामू और गढ़वा से 4000 से 5000 की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. स्पेशल ब्रांच की ओर से बताया गया है कि छात्रों के आंदोलन को सभी प्रमुख विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है.

अलर्ट मोड में जिला पुलिस

स्पेशल ब्रांच के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है. पत्र में बताया गया है कि छात्र 14 नवंबर की देर शाम से ही रांची पहुंचना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में हर जिले के पुलिस अधीक्षक सतर्क रहें और सभी थानों को भी सतर्क करें. वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. नामकुम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: JSSC CGL Exam: सड़क से सदन तक बढ़ी परीक्षा रद्द करने की मांग, 15 दिसंबर को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे छात्र

ये भी पढ़ें: हजारीबाग बंदः सीजीएल परीक्षा परिणाम का विरोध, छात्रों ने फोरलेन सड़क किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.