श्रीनगर: शिक्षा विभाग से हर दिन कोई न कोई शिकायत सामने आती ही रहती है. अब की बार मामला शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक का है. यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में बुधवार को शिक्षक के नहीं पहुंचने के कारण बच्चे बिना पढ़ाई किए ही घर लौट गए.
बच्चे पहुंचे स्कूल, शिक्षक गायब: मामला मात्र बुधवार का ही नहीं है. अभिभावकों का आरोप है कि अध्यापक आए दिन विद्यालय से गायब रहते हैं. मामले में अभिभावकों ने शिक्षा विभाग में शिकायत भी की है. पीटीए और अभिभावकों ने शिक्षक की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कई बार बेवजह स्कूल बंद रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
स्यूंसाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय का मामला: विकास खंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा. विद्यालय की पीटीए के अध्यक्ष वीरेंद्र भंडारी, ग्रामीण पूरण सिंह, नंदन सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में एक शिक्षक है, जो कई बार बेवजह स्कूल बंद रखते हैं. इसका नौनिहालों के पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. बताया कि विद्यालय में 14 नौनिहाल अध्ययनरत थे. लेकिन शिक्षक की लापरवाही को देखते हुए 6 अभिभावक नौनिहालों की टीसी कटा चुके हैं. अब विद्यालय में सिर्फ 8 बच्चे अध्ययनरत हैं.
शिक्षक के स्कूल नहीं आने की जांच शुरू: ये बच्चे बुधवार को स्कूल गए, लेकिन शिक्षक स्कूल नहीं आए. जिसके बाद बच्चे स्कूल से मायूस घरों को लौट आए. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी जा चुकी है. इसके बावजूद उक्त शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन होगा. मामले में बीईओ थलीसैंण विवेक पंवार ने बताया कि विद्यालय में सहायक अध्यापक (शिक्षा मित्र) सेवारत है. स्कूल के बुधवार को बंद रहने के प्रकरण की जांच शुरू हो गई है.
क्या बोले प्रभारी सीईओ पौड़ी:
राप्रावि स्यूंसाल के बुधवार को बंद रहने की शिकायत मिली है. बीईओ थलीसैंण को प्रकरण की जांच सौंपकर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जांच में शिक्षक के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-रणजीत सिंह नेगी, प्रभारी सीईओ, पौड़ी गढ़वाल-
ये भी पढ़ें:
- टिहरी के नेल्डा जूनियर हाईस्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा कराने नहीं पहुंचे टीचर, छात्रों ने खुद पेपर निकालकर दिए एग्जाम
- बिना छुट्टी पास कराये स्कूल से गायब हुए मास्साब, स्कूल पर लटका ताला, घंटों इंतजार के करते रहे छात्र
- सरकारी स्कूलों में शिक्षक न होने से वापस घर लौट रहे नौनिहाल, ब्लॉक प्रमुख ने डीएम को लिखा पत्र