रोहतास: बच्चे मन के सच्चे होते हैं, उन्हें जहां प्यार और स्नेह मिल जाता है, वहीं जुड़ाव हो जाता है. बिहार के रोहतास जिले के सरकारी स्कूल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चियां अपनी टीचर से लिपट कर फूट-फूटकर रो रही हैं.
स्कूल के आखिरी दिन रोई छात्राएं: दरअसल पूरा मामला डेहरी इलाके के शिवगंज स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय का है. ये कक्षा 8वीं की छात्राएं है, जिनका फाइनल एग्जाम खत्म हो गया है. 9वीं के लिए इन्हें इस स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल जाना होगा, जिससे मायूस होकर सभी रोने लगी. बच्चियों के फूट-फूट कर रोने से विद्यालय के शिक्षक और हेडमास्टर हैरान-परेशान हो गए.
काफी समझाने के बाद शांत हुई बच्चियां: हेडमास्टर संजय कुमार ने महिला शिक्षिका चंचला द्विवेदी व सुजाता कुमारी को बच्चियों को देखने भेजा तो छात्राएं दोनों शिक्षिकाओं से लिपट-लिपट कर इतना रोई कि कुछ बेहोश भी हो गई. किसी तरह दोनों शिक्षिकाओं ने छात्राओं को काफ़ी देर तक समझाया तब जाकर वह शांत हुई, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
" कुछ ही दिनों के पश्चात वह विद्यालय से उत्तीर्ण होकर दूसरे विद्यालय में जाना होगा, जिस कारण छात्राएं भावुक हो गई. आज वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के अंतिम दिन कक्षा 8 की छात्राओं ने विद्यालय के माहौल को गमगीन बना दिया. वर्ग आठवीं की सभी बच्चियों अचानक फूट-फूट कर रोने लगी, जिससे सारे शिक्षक भी परेशान हो गए."- संजय कुमार, प्रधानाचार्य
बच्चियों ने बताई रोने की वजह: कक्षा 8 की सपना ने बताया कि "हमारी परीक्षा आज खत्म हो गई है. अब दूसरे स्कूल में नामांकन करवाना होगा. इस विद्यालय के शिक्षकों से लगाव हो गया है. चंचला मैडम, सुजाता मैडम और दूसरे शिक्षकों ने कभी हमलोगों को डांट नहीं लगाई, बेटी की तरह माना. अब इनसे हम सभी को बिछड़ना पड़ेगा, इसी बात की तकलीफ हम सभी को है."
ये भी पढ़ें- Bihar News: 'हमें छोड़कर मत जाइए.. Love You सर', नवादा में शिक्षक की विदाई पर पर फूट फूटकर रोईं छात्राएं