वाराणसी: यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड और कॉलेज मैनेजमेंट के बीच चल रहे विवाद में अब छात्र भी शामिल हो गए है. छात्र कॉलेज परिसर में मौजूद मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे. छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और PAC के जवान मौके पर पहुंचे. एंट्री गेट की बैरिकेडिंग को पार करते हुए छात्र कैंपस में दाखिल हुए.
वहीं फोर्स ने छात्रों को हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका, तो कैंपस में ही बड़ी संख्या में छात्रों ने जुलूस निकाला. छात्र मजार तक तो नहीं पहुंच सके, लेकिन महज 50 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हो गए. यहीं बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने छात्र नेता विवेकानंद समेत कई अन्य को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज कैंपस से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी BHU एक सप्ताह में शुरू हो सकती है पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया, NTA भेजेगा डेटा
बता दें कि सोमवार छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका और जमकर बोर्ड के विरोध में नारेबाजी की थी. वहीं परिसर में जय श्री राम का स्लोगन हाथ में लिए छात्रों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए थे. हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए उन्हें पहले से ही जानकारी दी थी.
इस मामले में डीसीपी चन्द्रकान्त मीना ने बताया कि छात्रों की मांगें अपनी जगह हैं. पुलिस का जो यहां बंदोबस्त है, वो यहां के कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई मांग के लिए है. क्योंकि कॉलेज में अभी परीक्षा चल रही है. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि कुछ बाहरी तत्व यहां आकर कई बार परेशान करते है. उनकी मांग थी कि जिन बच्चों की परीक्षा है या जो बच्चे यहां रहते है उन्हें ही कॉलेज में आने दिया जाए. इस बाबत यहां चेकिंग की जा रही है. जो छात्र यहां के रहने वाले है या जिनकी परीक्षा है, सिर्फ उन्हें ही कॉलेज परिसर में जाने दिया जाएगा. अन्य को नहीं. बच्चों की क्या मांगे है उसे हम देखेंगे. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे.