कोरिया: पटना थाना इलाके के चंपाझर में बीते दिनों एक नाबालिग बच्चा साइकिल से ब्रेड बेचने के लिए निकला और लापता हो गया. वारदात के बाद पुलिस ने छात्र की तलाश की तो उसका शव जंगल से बरामद हुआ. पुलिस ने घटना की तफ्तीश के दौरान दो छात्रों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. थाने से पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. पूछताछ में शामिल हुए एक छात्र ने देर रात अपने घर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.
''बदनामी और प्रेम संबंध के चलते की हत्या'': पुलिस की पूछताछ में ये पता चला है कि मृतक नाबालिग आरोपी के प्रेम संबंधों को जान गया था. आरोपी को डर था कि उसका राज वो खोल देगा. इस डर से आरोपी ने उसे रास्ते से हटा दिया. पुलिस को नाबालिग की साइकिल घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर ही लावारिस हालत में मिली थी. मृतक नाबालिग साइकल से ब्रेड बेचने के लिए निकला था.
हत्या की वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार एक्टिव रही. हत्यारे की तलाश के लिए हमने टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरु की. जांच के दौरान ही हमें आरोपी युवक के बारे में पता चला. पुलिस ने आरोपी को गिरफतार किया है. वारदात को सुलझाने के लिए डॉग स्कॉयड की भी मदद ली गई. :सूरज सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक
आरोपी ने किया गुनाह कबूल: पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि जब वो अपनी महिला मित्र के साथ था उस वक्त मृतक बच्चे ने उनको देख लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे को जंगल ले जाकर समझाने की कोशिश भी की. आरोप है कि मृतक बच्चा बार बार युवक को सच बताने की धमकी देने लगा. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है.