रामगढ़ः नीट पेपर लीक मामले में रांची के रिम्स से शिकंजे में ली गयी छात्रा का कनेक्शन रामगढ़ से बताया जा रहा है. जिला के कुज्जु ओपी क्षेत्र के मनमोहन नगर के तिवारी नामक शख्स के मकान में किराए पर पूरा परिवार रहता था. हालांकि वर्तमान में केवल पति पत्नी रहते थे, जिसमें गुरुवार से ही घर में ताला बंद कर कहीं गए हुए हैं. वे कहां गए हैं इसकी जानकारी आसपास के लोगों को भी नहीं है और न ही मोबाइल से उनसे संपर्क हो पाया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग के कुछ लोगों को सीबीआई ने डिटेंड किया है और उसमें से रिम्स के हॉस्टल नंबर तीन से एक छात्रा को भी हिरासत में लिया गया है. मोहल्ले के लोगों को कोई खास जानकारी तो नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गयी छात्रा के माता-पिता रामगढ़ के मनमोहन नगर के विक्रमा तिवारी के घर के ऊपर तल्ले में किराये में रहते हैं. पिता संतोष मेहता बिजली विभाग में ठेकेदार के अंदर मेसेंजर का काम करते हैं. संतोष मेहता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, इनका मूल घर बिक्रमगंज के पिरो में बताया गया है. इनकी एक बेटी और एक बेटा है, बेटा कोलकाता में रहकर पढ़ाई करता है. बेटी रिम्स में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी, स्थानीय लोगों के अनुसार बेटी डीएवी भरेच नगर में पढ़ाई की है.
मकान मालिक झरना देवी ने बताया कि संतोष यहीं ऊपर वाले कमरे में रहते थे. गुरुवार रात से ही वे घर में ताला बंद करके कहीं गए हैं. वे कहां गए हैं उन्हें कोई जानकारी नहीं है. झरना देवी ने बताया कि ऐसा सुना है कि उनकी बेटी डॉक्टर की पढ़ाई रांची में कर रही थी चार-पांच लोग आए थे लेकिन पूरा क्या मामला है उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- नीट पेपर लीक मामलाः सीबीआई की टीम ने रांची में की कार्रवाई, रिम्स की डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ - NEET paper leak case
इसे भी पढ़ें- नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई, गेस्ट हाउस को किया सील - NEET Paper Leak Case