दरभंगा: दरभंगा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र बबलू कुमार का शव बरामद किया गया है. शव को जिले के रघेपुरा चौक से अबदुल्लाहपुर गांव जाने वाली सड़क किनारे से पाया गया है. वहीं, शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान जिले के बहादुरपुर थाने के इंडिरा कॉलोनी निवासी जय प्रकाश यादव के बेटे बबलू (24 साल) के रूप में हुई है.
दरभंगा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या : बताया जा रहा कि शव के सिर के पीछे छेद था, जिसे देखकर लग रहा था कि किसी ने गोली मारी है. वहीं, शव के चेहरे और शरीर पर जले के निशान भी है, जिससे आशंका जताई जा रही कि छात्र की हत्या की गई है. उसके बाद शव को ठिकाना लगाने की कोशिश की गई है. वहीं, शव मिलने के बाद से घर मे कोहराम मचा हुआ है.
दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गया था बबलू : घटना के संबंध में बताया जा रहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र बबलू गुरुवार को अपने दोस्त सुमित की बर्थ डे पार्टी के लिए चट्टी चौक गया था. लेकिन वह देर रात तक बर्थडे पार्टी से वापस नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने उसे 11 बजे रात्रि में फोन किया, जिसपर बबलू ने कहा कि रात काफी हो गई है आज रात अपने दोस्त के यहां ही रूक जाऊंगा, सुबह घर लौट आऊंगा. वहीं, सुबह होने पर बबलू घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : काफी खोजबीन के बाद जब किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन खोजबीन करते हुए उसके दोस्त सुमित रंजन के घर पहुंचे. सुमित की मां ने बताया कि ''वह यहां आया तो था, लेकिन सभी अपने दोस्तों के साथ कहां गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है.'' जिसके बाद परिजनों की माने तो उनके बेटे की हत्या की गई है. उसे उसके ही दोस्तों ने मार डाला होगा.
दोस्त की मां और बहन से हिरासत में पूछताछ : परिजनों ने हत्या की आशंका जताते बहादुरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. बाद में पुलिस ने कारवाई करते हुए चट्टी चौक निवासी दोस्त सुमित रंजन की मां और बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
"मामले की जांच करते हुए सुमित के घर पर दो बार छापेमारी की गई है. जब घर वालों ने सुमित की सही जानकारी नहीं दी तो उसकी मां और बहन को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि बर्थ-डे पार्टी में गोली चली थी. फिलहाल पूरे मामले कि छानबीन चल रही है. जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा." - सुनील कुमार, बहादरपुर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- कैमूर में विवाहिता का शव बरामद, मायके वालों ने कहा- 'ससुराल वालों गला दबाकर मार डाला' - Body Recovered In Kaimur