ETV Bharat / state

OMG! एक ही कुत्ता ने तीन गांव के लोगों को बनाया शिकार, 24 लोगों को काटकर किया जख्मी, मचा हड़कंप - Dog Attack In Begusarai - DOG ATTACK IN BEGUSARAI

Stray Dog Attack In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में खूंखार कुत्ते का आतंक देखने को मिला. एक ही कुत्ता ने जिले के विभिन्न इलाकों के 24 से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. कुत्ते के हमले से जख्मी लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Stray Dog Attack In Begusarai
बेगूसराय में खूंखार कुत्ते का आतंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 1:45 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक खूंखार कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया लिया है. पीड़ित में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. यह पूरी घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

घायलों में ये शामिल: मिली जानकारी के अनुसार घायलों में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा निवासी 3 वर्षीय बैजनाथ, मैसना मुसहरी की 6 वर्षीया पल्लवी कुमारी, 5 वर्षीय आयुष कुमार, 8 वर्षीया राधिका कुमारी, सुजानपुर गांव निवासी 12 वर्षीय गौतम कुमार, 13 वर्षीय विकास कुमार, मोती थान गांव निवासी 21 वर्षीय अमित कुमार, 30 वर्षीय राजू कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं.

भागने में कई लोगों को बनाया शिकार: घटना गुरुवार शाम को घटी. जख्मी बच्चे के परिजन सुरेश सदा और मीना देवी ने बताया कि घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी एक खुंखार कुत्ता आया और उनके ऊपर अचानक से हमला कर दिया. जब तक आसपास के लोग बचाने पहुंचते तब तक कुत्ते ने कई बच्चों को घायल कर दिया और भाग खड़ा हुआ. भागने के क्रम में पड़ोस के गांव में भी लगभग 24 से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया. इस घटना के बाद गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल है.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: बताया जा रहा कि कुत्ते ने गढ़पुरा प्रखंड के मेसणा मुसहरी टोला में पहले शिकार बनाते हुए सुजानपुर, मोती थान, हसनपुर पहुंचा. फिर वहां के लोगों को भी अपना निशाना बनाया. कुत्ते के हमले से घायल लोगों को पहले स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में जिला के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है.

"सड़क पर खेलने के दौरान अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और बच्चों पर हमला करने लगा. आसपास मौजूद लोग जब बच्चों को बचाने गये तो उन्हें भी काटकर भाग गया. इसके बाद जख्मी बच्चे और महिला-पुरुष को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है." - सुरेश सदा, घायल बच्चे के परिजन

इसे भी पढ़े- बांका में आवारा कुत्ते का आतंक, दुकानदार का गुप्तांग काटा, अब तक 30 लोग बने शिकार!

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक खूंखार कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया लिया है. पीड़ित में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. यह पूरी घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

घायलों में ये शामिल: मिली जानकारी के अनुसार घायलों में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा निवासी 3 वर्षीय बैजनाथ, मैसना मुसहरी की 6 वर्षीया पल्लवी कुमारी, 5 वर्षीय आयुष कुमार, 8 वर्षीया राधिका कुमारी, सुजानपुर गांव निवासी 12 वर्षीय गौतम कुमार, 13 वर्षीय विकास कुमार, मोती थान गांव निवासी 21 वर्षीय अमित कुमार, 30 वर्षीय राजू कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं.

भागने में कई लोगों को बनाया शिकार: घटना गुरुवार शाम को घटी. जख्मी बच्चे के परिजन सुरेश सदा और मीना देवी ने बताया कि घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी एक खुंखार कुत्ता आया और उनके ऊपर अचानक से हमला कर दिया. जब तक आसपास के लोग बचाने पहुंचते तब तक कुत्ते ने कई बच्चों को घायल कर दिया और भाग खड़ा हुआ. भागने के क्रम में पड़ोस के गांव में भी लगभग 24 से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया. इस घटना के बाद गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल है.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: बताया जा रहा कि कुत्ते ने गढ़पुरा प्रखंड के मेसणा मुसहरी टोला में पहले शिकार बनाते हुए सुजानपुर, मोती थान, हसनपुर पहुंचा. फिर वहां के लोगों को भी अपना निशाना बनाया. कुत्ते के हमले से घायल लोगों को पहले स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में जिला के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है.

"सड़क पर खेलने के दौरान अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और बच्चों पर हमला करने लगा. आसपास मौजूद लोग जब बच्चों को बचाने गये तो उन्हें भी काटकर भाग गया. इसके बाद जख्मी बच्चे और महिला-पुरुष को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है." - सुरेश सदा, घायल बच्चे के परिजन

इसे भी पढ़े- बांका में आवारा कुत्ते का आतंक, दुकानदार का गुप्तांग काटा, अब तक 30 लोग बने शिकार!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.