ETV Bharat / state

अल्मोड़ा बस हादसा: हमेशा के लिए छूट गया अपनों का साथ, लाशों के बीच दबे थे कई लोग, पढ़ें घायलों की आपबीती - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. 27 लोग अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल हुए

hospital of Kashipur
काशीपुर के अस्पताल में भर्ती घायल (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 2:32 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार चार नवंबर को हुई बस दुर्घटना शायद ही कोई भूल पाए. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई घायल लोगों का उत्तराखंड के अलग-अलग हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है. इस हादसे में कई लोगों ने अपने को खोया है. ऐसे ही एक व्यक्ति हरीश चंद से ईटीवी भारत ने बात की.

हरीश चंद ने भी अल्मोड़ा बस हादसे में अपनी सास को खोया है. हरीश चंद भी हादसे के वक्त बस में ही मौजूद थे. उनका भी काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हरीश चंद ने ईटीवी भारत को अल्मोड़ा बस हादसे का आंखों देखा हाल बताया है.

हमेशा के लिए छूट गया अपनों का साथ (ETV Bharat)

हादसे में सास की मौत हो गई, दामाद हॉस्पिटल में भर्ती: हरीश चंद ने बताया कि वो बेरनाखाल के रहने वाले हैं. वो अपनी 55 साल की सास को दवाई दिलाने के लिए रामनगर ला रहे थे. हरीश चंद सुबह करीब सात बजे अपनी सास के साथ बस में चढ़े थे. करीब एक घंटे बाद ही 8 बजे के आसपास मार्चुला के पास अचानक के बस खाई में गिरने लगी. बस इतनी तेजी से खाई में गिरी कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया. हरीश चंद भी इस हादसे में बेहोश हो गए थे. हॉस्पिटल पहुंचने पर ही उन्हें होश आया है. इसके बाद ही हरीश को बताया गया कि उनकी सास की रामनगर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं हरीश का इस समय काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

लोगों की बीच दबे थे प्रदीप रावत: वहीं बस हादसे में घायल प्रदीप रावत का काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. प्रदीप रावत ने बताया कि वो बस में सबसे पीछे बैठे हुए थे. बस में काफी भीड़ थी, कोई सो रहा था, कोई फोन पर बात कर रहा था, तभी बस अचानक से खाई में पलटी खाने लगी. प्रदीप रावत ने बताया कि वो लोगों के बीच दब पड़ा था, जिसे रेस्क्यू टीम ने निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया.

दीपावली की छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे काम पर: अल्मोड़ा बस हादसे में घायल जगदीप सिंह का भी काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. जगदीप सिंह गुरुग्राम में नौकरी करते हैं, वो जगदीप सिंह की छुट्टी पर घर आए थे. दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को जगदीप सिंह भी बस में सवार होकर रामनगर के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि अल्मोड़ा बस हादसे में घायल हुए चार लोग काशीपुर के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनसे एसपी काशीपुर और कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

पढ़ें---

काशीपुर: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार चार नवंबर को हुई बस दुर्घटना शायद ही कोई भूल पाए. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई घायल लोगों का उत्तराखंड के अलग-अलग हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है. इस हादसे में कई लोगों ने अपने को खोया है. ऐसे ही एक व्यक्ति हरीश चंद से ईटीवी भारत ने बात की.

हरीश चंद ने भी अल्मोड़ा बस हादसे में अपनी सास को खोया है. हरीश चंद भी हादसे के वक्त बस में ही मौजूद थे. उनका भी काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हरीश चंद ने ईटीवी भारत को अल्मोड़ा बस हादसे का आंखों देखा हाल बताया है.

हमेशा के लिए छूट गया अपनों का साथ (ETV Bharat)

हादसे में सास की मौत हो गई, दामाद हॉस्पिटल में भर्ती: हरीश चंद ने बताया कि वो बेरनाखाल के रहने वाले हैं. वो अपनी 55 साल की सास को दवाई दिलाने के लिए रामनगर ला रहे थे. हरीश चंद सुबह करीब सात बजे अपनी सास के साथ बस में चढ़े थे. करीब एक घंटे बाद ही 8 बजे के आसपास मार्चुला के पास अचानक के बस खाई में गिरने लगी. बस इतनी तेजी से खाई में गिरी कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया. हरीश चंद भी इस हादसे में बेहोश हो गए थे. हॉस्पिटल पहुंचने पर ही उन्हें होश आया है. इसके बाद ही हरीश को बताया गया कि उनकी सास की रामनगर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं हरीश का इस समय काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

लोगों की बीच दबे थे प्रदीप रावत: वहीं बस हादसे में घायल प्रदीप रावत का काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. प्रदीप रावत ने बताया कि वो बस में सबसे पीछे बैठे हुए थे. बस में काफी भीड़ थी, कोई सो रहा था, कोई फोन पर बात कर रहा था, तभी बस अचानक से खाई में पलटी खाने लगी. प्रदीप रावत ने बताया कि वो लोगों के बीच दब पड़ा था, जिसे रेस्क्यू टीम ने निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया.

दीपावली की छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे काम पर: अल्मोड़ा बस हादसे में घायल जगदीप सिंह का भी काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. जगदीप सिंह गुरुग्राम में नौकरी करते हैं, वो जगदीप सिंह की छुट्टी पर घर आए थे. दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को जगदीप सिंह भी बस में सवार होकर रामनगर के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि अल्मोड़ा बस हादसे में घायल हुए चार लोग काशीपुर के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनसे एसपी काशीपुर और कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 5, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.