हल्द्वानी: पुलिस ऑपरेशन रोमियो चलाकर रात बेवजह सड़कों पर घूमने और शराब पीने वालों को सबक सिखा रही है. वहीं हल्द्वानी में महिला व्यापारी नेता के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना सामने आई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश से शुरू कर दी है. घटना रात की बताई जा रही है. मोटर साइकिल सवार कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुखानी थानाक्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया.
व्यापार मंडल की महिला प्रदेश महामंत्री की दुकान और घर को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन उनकी हरकत वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. रेशम बाग आरटीओ चौकी क्षेत्र में रहने वाली ज्योति अवस्थी ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में लिखा, आवास के निचले हिस्से में ही उनकी अरविंद डेयरी के नाम से दुकान है. रात करीब ढाई बजे दो मोटरसाइकिल सवार तीन युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंचे. वह कुछ देर वहीं रुके रहे और फिर अचानक पथराव कर दिया और गाली गलौज करने लगे.
पथराव में दुकान के बाहर लगा एलईडी बोर्ड व अन्य सामान टूट गए. वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें युवक नशे में धुत होकर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं. महिला व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पूरे मामले में मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से व्यापारी का परिवार दहशत में है.
पढ़ें-बारातियों ने टोल प्लाजा पर जमकर किया हंगामा, दो कर्मचारियों को किया घायल, तलाश में जुटी पुलिस