ETV Bharat / state

दरभंगा में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, दो पक्षों में झड़प, कई लोग घायल - Stone pelting at idol immersion

Darbhanga Stone Pelting: दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर पथराव और मारपीट भी हुई. जिसमें पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल हो गये. दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन
दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 8:00 AM IST

दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गुरुवार की रात मां सरस्वती विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति को आगे पीछे करने को लेकर पूजा कमेटी के दो गुट सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुड़िया माली टोला के पास आपस में भिड़ गए. दो पक्षों के बीच जमकर पथराव किया गया है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है. जिसमें पुलिस दल के कुछ जवान भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराया.

दरभंगा में मूर्ति विसर्जन पर पथराव : दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि भालपट्टी ओपी अंतर्गत तारसराय मुड़िया पंचायत में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ता कर मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दिया गया है. विसर्जन को लेकर सड़क पर किस जगह से मूर्ति को टर्न लेना है. कुछ लोग कह रहे थे कि पुराने मुखिया के घर के पास से टर्न लेना है. इसी सब बातों को लेकर विवाद बढ़ गया.

उपद्रवियों की हो रही पहचान:उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो मूर्ति लेकर लौट चुके थे. जो लोग उपद्रव किए हैं, उन लोगों की पहचान की जाएगी. विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएग. वही पत्थर फेंकने के सवाल पर जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि जब मूर्ति वहां से घूमने लगा तो पत्थर चलने की बात सामने आई है. उपद्रवियों के द्वारा कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है. हम लोग चिह्नित करेंगे कि किन लोगों के द्वारा इस प्रकार का काम किया गया है.

"मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये थे. उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्थरबाजी में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारी के कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं. चिंताजनक जैसी कोई बात नहीं है." - राजीव रोशन, जिलाधिकारी दरभंगा

डीएम-एसपी कर रहे कैंप: पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति की नाजुकता को देखते हुए जिलाधिकारी खुद पुलिस के साथ मौके पर कैम्प कर रही है. वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें

Begusarai Stone Pelting: पुलिस ने 11 उपद्रवियों को भेजा जेल, 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

छपरा में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, दर्जनों श्रद्धालु घायल

कैमूर: मूर्ती विसर्जन के दौरान DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 5 घायल

दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गुरुवार की रात मां सरस्वती विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति को आगे पीछे करने को लेकर पूजा कमेटी के दो गुट सदर थाना क्षेत्र के तारसराय मुड़िया माली टोला के पास आपस में भिड़ गए. दो पक्षों के बीच जमकर पथराव किया गया है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है. जिसमें पुलिस दल के कुछ जवान भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराया.

दरभंगा में मूर्ति विसर्जन पर पथराव : दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि भालपट्टी ओपी अंतर्गत तारसराय मुड़िया पंचायत में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ता कर मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दिया गया है. विसर्जन को लेकर सड़क पर किस जगह से मूर्ति को टर्न लेना है. कुछ लोग कह रहे थे कि पुराने मुखिया के घर के पास से टर्न लेना है. इसी सब बातों को लेकर विवाद बढ़ गया.

उपद्रवियों की हो रही पहचान:उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो मूर्ति लेकर लौट चुके थे. जो लोग उपद्रव किए हैं, उन लोगों की पहचान की जाएगी. विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएग. वही पत्थर फेंकने के सवाल पर जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि जब मूर्ति वहां से घूमने लगा तो पत्थर चलने की बात सामने आई है. उपद्रवियों के द्वारा कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है. हम लोग चिह्नित करेंगे कि किन लोगों के द्वारा इस प्रकार का काम किया गया है.

"मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये थे. उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्थरबाजी में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारी के कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं. चिंताजनक जैसी कोई बात नहीं है." - राजीव रोशन, जिलाधिकारी दरभंगा

डीएम-एसपी कर रहे कैंप: पथराव की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति की नाजुकता को देखते हुए जिलाधिकारी खुद पुलिस के साथ मौके पर कैम्प कर रही है. वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें

Begusarai Stone Pelting: पुलिस ने 11 उपद्रवियों को भेजा जेल, 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

छपरा में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, दर्जनों श्रद्धालु घायल

कैमूर: मूर्ती विसर्जन के दौरान DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 5 घायल

Last Updated : Feb 17, 2024, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.