भीलवाड़ा : जिले के मांडल उपखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन रोकने गई प्रशासन की टीम पर बजरी माफियाओं ने पथराव कर दिया. घटना में प्रशासन की गाड़ी के कांच टूट गए. सूचना मिलते ही बागोर पुलिस और माण्डल उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा मौके पर पहुंचे और बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायत : मांडल उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता की ओर से जिले में अवैध बजरी खनन व अन्य मिनरल की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चला रखा है. पुलिस, प्रशासन, राजस्व, परिवहन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम लगातार जिले में कार्रवाई कर रही है. बुधवार देर रात मांडल उपखंड क्षेत्र के अमरगढ़ गांव के पास गुजरने वाली कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान बजरी माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया.
इसे भी पढे़ं. Rajasthan: अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर बजरी माफियाओं ने किया पथराव, दो लोग डिटेन
टीम ने भागकर अपनी जान बचाई : उन्होंने बताया कि पथराव होने पर टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. प्रशासन की टीम ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ बागोर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. बागोर पुलिस ने कोठारी नदी में दबिश भी दी है.