रांचीः झारखंड में मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्ता पक्ष के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन का वीडियो जारी कर पूछा है कि परीक्षा कैलेंडर कब प्रकाशि होंगे. लंबित रिजल्ट कब निकलेंगे. जवाब में झामुमो ने भी एक वीडियो जारी कर बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछा है.
मुख्यमंत्री से बाबूलाल मरांडी के सवाल
दरअसल, कैबिनेट की पहली बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'राज्य में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी, जेएसएससी समेत अन्य प्राधिकार 1 जनवरी 2025 से पहले परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित करेंगे'. साथ ही लंबित रिजल्ट भी प्रकाशित किए जाएंगे. इसपर बाबूलाल मरांडी ने पूछा है कि साल का अंतिम दिन भी बीतने को हो लेकिन अबतक परीक्षा परिणाम या कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है.
हेमंत सोरेन जी ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद 1 जनवरी 2025 से पूर्व JPSC और JSSC परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने का घोषणा किया था।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 31, 2024
साल का अंतिम दिन भी बीतने को है, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम अथवा कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है।@HemantSorenJMMजी, झूठ बोलने… pic.twitter.com/rBQHhL02f6
उन्होंने सीएम को टैग करते हुए लिखा है कि झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है. उन्होंने हेमंत सोरेन को सुझाव दिया है कि वे सीएम पद की गरिमा का सम्मान करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू करें. बाबूलाल मरांडी के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं. कोई कैलेंडर की तस्वीर तो कोई 31 दिसंबर लिखकर डेडलाइन की याद दिला रहा है. रितेश नामक एक शख्स ने लिखा है कि 'अभी मुख्यमंत्री साहब का संपूर्ण ध्यान मंईयां सम्मान योजना पर है'.
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना पर भी सवाल
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को भी फेल करार देते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है. उनका कहना है कि 2024-25 में गिरिडीह 416 लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया लेकिन किसी का ऋण स्वीकृत नहीं हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कागजी घोषणाओं से जनता का पेट नहीं भरता. सरकार को रोजगार के अवसर सृजित करने पर ध्यान देना चाहिए.
क्या .@yourBabulal जी इस पर एक शब्द कहने की हिम्मत दिखा पाएंगे ?
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) December 29, 2024
बिल्कुल नहीं। https://t.co/OYP3vHA6ji
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक वीडियो जारी कर इस सवाल का जवाब दिया है. मामला बिहार का है, जहां भाजपा के समर्थन से नीतीश सरकार चल रही है. वहां बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. पिछले दिनों पटना में सीएम आवास घेराव को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. झामुमो ने पूछा है कि 'क्या बाबूलाल जी इस पर एक शब्द कहने की हिम्मत दिखा पाएंगे'.
ये भी पढ़ेंः
बाबूलाल मरांडी की मांग-सीसीएल क्षेत्र में अवैध बसे अपराधियों का घर हो जमींदोज