ETV Bharat / state

'मेरे तरकश में तीर अभी बाकी हैं': कांग्रेस की अंदरूनी सियासत में सुशील आसोपा और लोकेश शर्मा के बयानों से बढ़ी हलचल - Internal Politics of Congress Out - INTERNAL POLITICS OF CONGRESS OUT

कांग्रेस की अंदरूनी सियासत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुशील आसोपा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के बयानों की चर्चा है. दोनों ने सोशल मीडिया पर जो कुछ लिखा उसमें काफी संकेत देखे जा सकते हैं.

Sushil Asopa and Lokesh Sharma
सुशील आसोपा और लोकेश शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 5:45 PM IST

जयपुर: सत्ता में रहते राजस्थान कांग्रेस में उठापटक और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी. विपक्ष में आने के बाद सतही तौर पर हालात कुछ सामान्य नजर आ रहे हैं या फिर सामान्य दिखाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन क्या वाकई में सब कुछ सामान्य है. इसे लेकर हर किसी के मन में कौतुहल है. अब कांग्रेस से जुड़े दो चर्चित लोगों की ताजा सोशल मीडिया पोस्ट परतें खोलने की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं.

'राजनीति में जो होता है, वो दिखता नहीं और जो दिखता है, वो होता नहीं है', यह कहावत क्या चरितार्थ होगी? इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा. बहरहाल, कांग्रेस से जुड़े दो लोगों की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट ने राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी सियासत के ठहरे हुए पानी में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. एक बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के करीबी सुशील आसोपा का है और दूसरा बयान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का है. ये दोनों बयान महज कही गई बात है या इनके पीछे कोई राज छिपा हुआ है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

पढ़ें: पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप - Lokesh Sharma on Gehlot

आसोपा ने गहलोत पर साधा निशाना: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सुशील आसोपा सचिन पायलट के नजदीकी हैं. उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की और लिखा, 'सचिन पायलट सुहाते नहीं हैं पर उनकी खबरें पढ़े बिना चैन नहीं पड़ता. कौन-कौन नेता किस कार्यक्रम में गए. वह भी PA ने हाईलाइट किया. गहलोतजी, आप कितनी बार ही सीएम रह लिए, लेकिन लोग आपके साथ नहीं. आपने गांधी परिवार से भी स्वार्थ साधा और कार्यकर्ताओं से भी स्वार्थ से रिश्ता रखा.'

पढ़ें: गहलोत के OSD के आरोपों पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने कहा गहलोत की षड्यंत्रों वाली थी सरकार - BJP targeted Gehlot

गहलोत ने दी थी पायलट को जन्मदिन की बधाई: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 7 सितंबर को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अशोक गहलोत ने भी X पर पोस्ट कर सचिन पायलट को बधाई दी थी. इधर, सुशील आसोपा ने गहलोत की जो फोटो पोस्ट की है. उसमें उनके सामने अखबार की कटिंग रखी है. आसोपा का दावा है कि गहलोत के सामने जो अखबार की कटिंग है. वो सचिन पायलट के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. इन कार्यक्रमों में कौन-कौन नेता शामिल हुए. उनके नाम मार्कर से हाइलाइट किए गए हैं.

पढ़ें: अशोक गहलोत का लोकेश को जवाब, कहा-कौन क्या बोला इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, पीएम के चुनाव प्रचार पर लगे बैन - Ashok Gehlot on OSD allegations

मेरे तरकश में अभी तीर बाकी हैं-लोकेश शर्मा: जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे, तब लोकेश शर्मा उनके ओएसडी हुआ करते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद जब गहलोत की कुर्सी गई, तो लोकेश शर्मा ने ही गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक बयान दिए और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर सीधे तौर पर भी कई आरोप लगाए. अब उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'इक लड़ाई है जो लड़ना अभी बाकी है, मेरे तरकश में तीर अभी बाकी हैं...' आने वाले समय में लोकेश शर्मा अपने तरकश से कौनसा तीर निकालेंगे. इसका हर किसी को इंतजार है.

जयपुर: सत्ता में रहते राजस्थान कांग्रेस में उठापटक और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी. विपक्ष में आने के बाद सतही तौर पर हालात कुछ सामान्य नजर आ रहे हैं या फिर सामान्य दिखाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन क्या वाकई में सब कुछ सामान्य है. इसे लेकर हर किसी के मन में कौतुहल है. अब कांग्रेस से जुड़े दो चर्चित लोगों की ताजा सोशल मीडिया पोस्ट परतें खोलने की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं.

'राजनीति में जो होता है, वो दिखता नहीं और जो दिखता है, वो होता नहीं है', यह कहावत क्या चरितार्थ होगी? इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा. बहरहाल, कांग्रेस से जुड़े दो लोगों की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट ने राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी सियासत के ठहरे हुए पानी में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. एक बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के करीबी सुशील आसोपा का है और दूसरा बयान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का है. ये दोनों बयान महज कही गई बात है या इनके पीछे कोई राज छिपा हुआ है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

पढ़ें: पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप - Lokesh Sharma on Gehlot

आसोपा ने गहलोत पर साधा निशाना: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सुशील आसोपा सचिन पायलट के नजदीकी हैं. उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की और लिखा, 'सचिन पायलट सुहाते नहीं हैं पर उनकी खबरें पढ़े बिना चैन नहीं पड़ता. कौन-कौन नेता किस कार्यक्रम में गए. वह भी PA ने हाईलाइट किया. गहलोतजी, आप कितनी बार ही सीएम रह लिए, लेकिन लोग आपके साथ नहीं. आपने गांधी परिवार से भी स्वार्थ साधा और कार्यकर्ताओं से भी स्वार्थ से रिश्ता रखा.'

पढ़ें: गहलोत के OSD के आरोपों पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने कहा गहलोत की षड्यंत्रों वाली थी सरकार - BJP targeted Gehlot

गहलोत ने दी थी पायलट को जन्मदिन की बधाई: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 7 सितंबर को अपना 47वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अशोक गहलोत ने भी X पर पोस्ट कर सचिन पायलट को बधाई दी थी. इधर, सुशील आसोपा ने गहलोत की जो फोटो पोस्ट की है. उसमें उनके सामने अखबार की कटिंग रखी है. आसोपा का दावा है कि गहलोत के सामने जो अखबार की कटिंग है. वो सचिन पायलट के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. इन कार्यक्रमों में कौन-कौन नेता शामिल हुए. उनके नाम मार्कर से हाइलाइट किए गए हैं.

पढ़ें: अशोक गहलोत का लोकेश को जवाब, कहा-कौन क्या बोला इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, पीएम के चुनाव प्रचार पर लगे बैन - Ashok Gehlot on OSD allegations

मेरे तरकश में अभी तीर बाकी हैं-लोकेश शर्मा: जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे, तब लोकेश शर्मा उनके ओएसडी हुआ करते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद जब गहलोत की कुर्सी गई, तो लोकेश शर्मा ने ही गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक बयान दिए और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर सीधे तौर पर भी कई आरोप लगाए. अब उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'इक लड़ाई है जो लड़ना अभी बाकी है, मेरे तरकश में तीर अभी बाकी हैं...' आने वाले समय में लोकेश शर्मा अपने तरकश से कौनसा तीर निकालेंगे. इसका हर किसी को इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.